{"_id":"6822cd0989a3d38655045116","slug":"bihar-news-fight-in-dispute-over-drain-construction-cousin-killed-a-man-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नाला निर्माण के विवाद में मारपीट, चचेरे भाई ने उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नाला निर्माण के विवाद में मारपीट, चचेरे भाई ने उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 13 May 2025 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार
जमीन के विवाद को लेकर हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और उसके पिता घायल हो गए।

शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में नाला बनाने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, झगड़े में एक पिता और उसका बेटा घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां गौरदह पंचायत के चौराही वार्ड नंबर 03 के रहने वाले लखुरन यादव के 40 वर्षीय बेटे श्याम यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि श्याम यादव खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। घायल पिता लखुरन यादव ने बताया कि सोमवार को वह अपने निजी जमीन पर चापाकल के पानी की निकासी के लिए नाला बना रहे थे। इसी को लेकर पड़ोस में रहने वाले उनके भतीजे से विवाद हो गया। चचेरे भतीजे श्याम यादव, शत्रुघन यादव, रामदास यादव और कुछ अन्य लोगों ने उस जमीन को अपनी बताकर नाला बनाने का विरोध किया। लखुरन यादव ने कहा कि वे लोग मुझसे मारपीट करने लगे। जब मेरा बेटा यह देखकर बीच-बचाव करने आया तो उन्होंने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। हम उसे तुरंत सदर अस्पताल लेकर गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद हम उसे सहरसा के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: पति ने चाचा और सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी के साथ की हैवानियत, जान से मारने के लिए चाकू भी गोदा
देर शाम युवक की मौत के बाद उसका शव लेकर परिजन सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है और इस पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि श्याम यादव खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। घायल पिता लखुरन यादव ने बताया कि सोमवार को वह अपने निजी जमीन पर चापाकल के पानी की निकासी के लिए नाला बना रहे थे। इसी को लेकर पड़ोस में रहने वाले उनके भतीजे से विवाद हो गया। चचेरे भतीजे श्याम यादव, शत्रुघन यादव, रामदास यादव और कुछ अन्य लोगों ने उस जमीन को अपनी बताकर नाला बनाने का विरोध किया। लखुरन यादव ने कहा कि वे लोग मुझसे मारपीट करने लगे। जब मेरा बेटा यह देखकर बीच-बचाव करने आया तो उन्होंने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। हम उसे तुरंत सदर अस्पताल लेकर गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद हम उसे सहरसा के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: पति ने चाचा और सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी के साथ की हैवानियत, जान से मारने के लिए चाकू भी गोदा
देर शाम युवक की मौत के बाद उसका शव लेकर परिजन सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है और इस पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है।