सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Kosi News ›   bihar election jansuraj leader anil kumar singh targets jdu minister bijendra prasad yadav supaul

Bihar: जनसुराज नेता ने इस मंत्री की डिग्री पर उठाए सवाल, कोर्ट से फरारी भी बताया; जानें पूरा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सुपौल Published by: कोसी ब्यूरो Updated Tue, 07 Oct 2025 10:33 AM IST
सार

सुपौल में आरटीआई कार्यकर्ता और जन सुराज नेता अनिल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार सरकार में मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने 35 साल के राजनीतिक करियर में परिवार और रिश्तेदारों को करोड़पति बनाया और आम जनता को गरीब किया।

विज्ञापन
bihar election jansuraj leader anil kumar singh targets jdu minister bijendra prasad yadav supaul
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते जन सुराज के नेता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुपौल में आरटीआई कार्यकर्ता और जन सुराज नेता अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को जिला जन सुराज कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुपौल विधायक और बिहार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए।

Trending Videos


मंत्री पर परिवार और रिश्तेदारों की ठेकेदारी का आरोप
अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री को उनके समर्थक कोसी का विश्वकर्मा और विकास पुत्र बताते हैं, लेकिन वह विकास के पिता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने 35 साल के राजनीतिक करियर में मंत्री ने परिवार और रिश्तेदारों को करोड़पति बनाया और आम जनता को गरीब। उन्होंने मंत्री की डिग्री को भी संदेह के दायरे में बताया। वर्ष 2005 से 2015 तक चुनावी हलफनामे में उन्होंने खुद को विज्ञान विषय से स्नातक पास बताया, लेकिन 2020 में उच्चतम डिग्री इंटरमीडिएट दिखायी।
विज्ञापन
विज्ञापन


अनिल ने आरोप लगाया कि मंत्री ने सुपौल की जनता, कानून और सरकार को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्री न्यायालय से फरारी रहे हैं। पटना कोर्ट में उनके खिलाफ 1992 में बिजली विभाग के एक अभियंता मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और वारंट तथा कुर्की का आदेश भी जारी हुआ। मंत्री 8 मार्च 2000 से फरार रहे। बाद में वर्ष 2006 में उन्होंने फरियादी ललन प्रसाद सिंह को सरकारी पद देकर समझौता कर लिया। वर्ष 2000 से 2006 तक मंत्री होकर कोर्ट की नजर में फरारी रहे, बावजूद इसके 2005 के एफिडेविट में उन्होंने मामले का जिक्र नहीं किया।

अनिल ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री ने अन्य जिला परिषद सदस्यों को गिरफ्तार कर अपनी बहन कमला देवी को जिला परिषद का अध्यक्ष बनवाया। मंत्री का भांजा अब जिला परिषद की अधिकांश ठेकेदारी करता है।

एनजीओ बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा
अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि सुपौल में राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला की कुल 13 बीघा 9 कट्ठा जमीन यानी 64 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पर मंत्री ने अपने चहेते भ्रष्ट अधिकारियों के माध्यम से कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति बनाई गई और इसके नाम पर करोड़ों का घोटाला किया गया, जिसकी जांच होनी चाहिए। अनिल ने कहा कि मंत्री पर बिजली विभाग में भी करोड़ों के घोटाले का आरोप है। तत्कालीन प्रधान सचिव संजय हंस को गिरफ्तार किया गया और वह जेल में हैं, जो पहले सुपौल में डीएम भी रह चुके हैं। मामले में मंत्री की भूमिका भी संदिग्ध है।

मंत्री बनने के बाद रिश्तेदार बने करोड़पति
अनिल ने कहा कि कोसी क्षेत्र में ठेकेदारी पर मंत्री के रिश्तेदारों का कब्जा है। इसमें शामिल हैं:

  • विकास कुमार (बेटा)
  • कैलाश प्रसाद यादव (समधी)
  • गणपति कंस्ट्रक्शन, राजेश कुमार यादव, रामानंद प्रसाद यादव, अजय कुमार उर्फ ललटू यादव, ज्ञानेंद्र यादव, महेंद्र प्रसाद यादव

 

ये भी पढ़ें: क्या कांग्रेस को इतनी सीटों पर करना पड़ सकता है संतोष? महागठबंधन का यह है सीट शेयरिंग का फार्मूला

अनिल ने बताया कि ये सभी मंत्री बनने से पहले कुछ नहीं थे, लेकिन अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री के पीए विनोद भगत की नियुक्ति भी अवैध है। विधानसभा से रिटायर होने के बाद वह प्राइवेट पीए बने, जबकि इससे पहले सरकारी पीए थे। मंत्री और उनके पीए का सभी ठेकेदारी में शेयर बनता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed