Bihar News: आंधी-बारिश में घर का छप्पर गिरा, 13 वर्षीय किशोर की मौत; पिता गंभीर रूप से घायल
Bihar: परिजनों का कहना है कि लवकुश के सिर में एस्बेस्टस का टुकड़ा घुस गया था, जिससे अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

विस्तार
सहरसा जिले में सोमवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। अलग-अलग स्थानों पर कई लोग जख्मी हो गए, जबकि एक किशोर की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सलखुआ प्रखंड के कोपरिया पंचायत के बनकटी वार्ड संख्या 18 में हुआ, जहां 13 वर्षीय लवकुश कुमार की जान चली गई।

परिजनों के अनुसार, तेज आंधी और बारिश के दौरान परिवार के सभी सदस्य एस्बेस्टस की छत वाले कमरे में थे। अचानक तेज हवा में एस्बेस्टस उड़ गया और उसका एक बड़ा हिस्सा लवकुश के सिर पर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, एक टुकड़ा उसके पिता रमेश चौधरी के पैर पर भी गिरा, जिससे वह भी बुरी तरह जख्मी हो गए।
परिजनों ने तुरंत लवकुश को इलाज के लिए सलखुआ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
पढ़ें: विश्व साइकिल दिवस पर डीएम और पुलिस अधीक्षक ने चलाई साइकिल, लोगों को किया साइकिल चलाने के लिए प्रेरित
घायल रमेश चौधरी (35) का इलाज जारी है। परिजनों का कहना है कि लवकुश के सिर में एस्बेस्टस का टुकड़ा घुस गया था, जिससे अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पस्तपार थाना में पेड़ गिरा, बाल-बाल बचे लोग
इधर, जिले के पतरघट प्रखंड अंतर्गत पस्तपार थाना परिसर में सोमवार रात आए तेज आंधी-तूफान के कारण एक विशाल पेड़ गिर गया। करीब 35 साल पुराना शीशम का पेड़ जड़ से उखड़कर थाना परिसर में गिर पड़ा। संयोगवश उस समय कोई व्यक्ति परिसर में मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई।