Bihar News : चुनाव के समय भी सामने आया एक धंसता पुल; छह साल पहले 3.82 करोड़ में बना था
Bihar News: पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और नाराजगी दोनों देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल पर दरार आने से अब आवागमन बेहद जोखिम भरा हो गया है।
विस्तार
फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत स्थित कौ आचारपरमान नदी पर बना करोड़ों की लागत से निर्मित पुल सोमवार को क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्ष 2019 में लगभग 3.82 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था। इसकी लंबाई करीब 129.20 मीटर है। यह पुल फारबिसगंज और कुर्साकांटा विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाला एकमात्र प्रमुख मार्ग माना जाता है।
पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और नाराजगी दोनों देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल पर दरार आने से अब आवागमन बेहद जोखिम भरा हो गया है। वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया है और लोगों को नदी पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल की शीघ्र मरम्मत की मांग की है ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
पढे़ं; पीएम मोदी कल NDA की महिला कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, इस अभियान के तहत आयोजित होगा कार्यक्रम
गौरतलब है कि इससे पहले, पिछले वर्ष जून माह में अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के पड़रिया में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल धराशायी हो गया था। अब फारबिसगंज के इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। विधानसभा चुनावी माहौल के बीच यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है, और स्थानीय लोगों में सरकार तथा संबंधित विभाग के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।