{"_id":"6825b559e6d84acfeb0c122a","slug":"bihar-news-saharsa-complaint-lodged-for-posting-objectionable-post-about-pm-modi-search-accused-intensified-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: PM मोदी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई शिकायत, आरोपी की तलाश तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: PM मोदी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई शिकायत, आरोपी की तलाश तेज
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 15 May 2025 03:05 PM IST
सार
Objectionable Post on Operation Sindoor: बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले यूजर की खोज शुरू कर दी।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में सहरसा पुलिस को शिकायत मिली है। ये पोस्ट अशरफ खान नाम के सोशल मीडिया यूजर ने शेयर की है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और अशरफ की खोज शुरू कर दी।
Trending Videos
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के पॉलिटेक्निक रेल फाटक के समीप एक फर्नीचर दुकान चलाने वाले शख्स के रूप में अशरफ की पहचान हुई। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं, पर उस समय पुलिस चौंक गई, जब तहकीकात में ये पता चला कि अशरफ ने लगभग एक साल से पहले ही सहरसा छोड़ दिया है। अशरफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: ट्रैवल एजेंट ने लगाए बॉयकॉट तुर्किए के बैनर, पर्यटकों के विरोध के बाद बुकिंग कर रहे रद्द
विहिप बजरंग दल ने की थी शिकायत
विश्व हिंदू परिषद के पमपल सिंह ने अमर्यादित पोस्ट की शिकायत जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की थी। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री की गलत छवि की परिकल्पना सोशल मीडिया पोस्ट में की गई है। इसकी शिकायत डीएम, एसपी से की गई है। इस तरह के अमर्यादित पोस्ट को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बाबत साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि शिकायत पर छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पटना से लौट रहे प्रतियोगी छात्र की संदिग्ध मौत, बछवारा में पेड़ से लटका मिला शव