सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saharsa: SSB jawan who came home on leave shot, attacked by assailants over land dispute; condition stable

Bihar News: छुट्टी पर घर आए SSB जवान को मारी गोली, जमीन विवाद में हमलावरों ने किया हमला; हालत स्थिर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा Published by: कोसी ब्यूरो Updated Mon, 26 Jan 2026 10:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Saharsa News: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में छुट्टी पर आए एसएसबी जवान राजू कुमार को जमीन विवाद में गोली मार दी गई। जांघ में गोली लगने से वह घायल हुए। अस्पताल में इलाज जारी है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Saharsa: SSB jawan who came home on leave shot, attacked by assailants over land dispute; condition stable
सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी जवान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के सहरसा जिले में अपराध की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। ताजा मामला सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां छुट्टी पर घर आए एक एसएसबी जवान को जमीनी विवाद में गोली मार दी गई। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

 
कहां और कैसे हुई घटना?
यह घटना सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के भटपुरा गांव की है। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने जवान पर उस समय हमला किया जब वह घर से कुछ ही दूरी पर थे। गोली जवान की जांघ के आर-पार हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बगहा बॉर्डर पर तैनात है घायल जवान
घायल जवान की पहचान भटपुरा वार्ड नंबर चार निवासी 25 वर्षीय राजू कुमार के रूप में हुई है। राजू कुमार बगहा बॉर्डर पर एसएसबी में तैनात हैं और हाल ही में छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे। उनकी पत्नी सिमरी बख्तियारपुर मिडिल स्कूल में शिक्षिका हैं।
 
चारदीवारी को लेकर चल रहा था विवाद
राजू कुमार के अनुसार, उनकी जमीन की चारदीवारी कुछ दिन पहले गिर गई थी। इसे दोबारा बनवाने को लेकर गांव के ही रजनीश, अनिरुद्ध समेत कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। सोमवार को निर्माण कार्य के लिए सामग्री गिराई गई थी और उसी सिलसिले में वह बालू लाने घर से निकले थे।
 
घात लगाकर किया गया हमला
राजू कुमार ने बताया कि जैसे ही वह घर से करीब 50 मीटर आगे बढ़े, पहले से घात लगाए बैठे रजनीश, अनिरुद्ध और अन्य लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली उनके दाहिने पैर की जांघ को चीरते हुए निकल गई।

पढ़ें- Bihar: UGC के नए नियमों से नाराज युवक पर पीएम को अपशब्द कहने का आरोप, आपत्तिजनक वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
 
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को सिमरी बख्तियारपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सहरसा सदर अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है।
 
सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है। प्रथम दृष्टया यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी प्रतीत होती है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed