सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Kosi News ›   MP Pappu Yadav taunt on Prashant Kishor Thieves pickpocket and land mafia were on stage during party formation

पप्पू का PK पर तंज: चोर-उचक्के और भू-माफिया थे पार्टी गठन के दौरान मंच पर, जानें और क्या कहा...

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 03 Oct 2024 05:52 PM IST
सार

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला बोला है। यादव ने कहा, पार्टी गठन के दौरान मंच पर चोर-उचक्के और भू-माफिया मौजूद थे।

विज्ञापन
MP Pappu Yadav taunt on Prashant Kishor Thieves pickpocket and land mafia were on stage during party formation
सांसद पप्पू यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहरसा जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव जिला अतिथि गृह पहुंचे। वहां उन्होंने प्रशांत किशोर पर जमकर जुबानी हमला बोला। सांसद पप्पू यादव ने जनसुराज के सूत्रधार का बिना नाम लिए उन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, जितने चोर- उचक्के और भू-माफिया थे पार्टी गठन के दौरान, वह सभी लोग मंच पर नजर आए। जिन लोगों को किसी पार्टी ने तवज्जो नहीं दिया। वैसे सारे लोग इनके साथ मंच पर मौजूद थे।

Trending Videos


सांसद ने कहा, आखिर क्या बात है जो वह कहीं टिकते नहीं हैं। लाखों का टेंट और इतना पैसा कहां से लाते हैं, इसकी जांच हो। नीतीश सरकार के कैबिनेट में दो वर्ष के लिए उन्हें योजना मंत्री बनाया गया था। मंत्री थे बिहार के और काम कर रहे थे आंध्र प्रदेश में तो इसका यही हाल है। बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं। न इनका मन साफ है न नियत साफ है। सिर्फ और सिर्फ लोगों को बरगलाने और गुमराह करने में लगे हुए हैं। वहीं, हाल ही में बंगाल में भी किया ममता दीदी के साथ। उन्होंने कहा कि जब कहीं पूछ नहीं हो रहा है तो ये शुरू किया है, जितने लोग उसमें नजर आए, सबका हाल वही है, कुर्सियां तो खाली ही रह गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित करने की  मांग
सांसद पप्पू यादव ने कहा, हम पिछले कई दिनों से सहरसा, दरभंगा और सुपौल जिले का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। हर जगह के बाढ़ पीड़ितों तक सरकारी मदद पहुंचाने में सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह फेल है। तटबंध के भीतर लोगों का घर-बार कोसी में डूब गया। सारा सामान बह गया, लाखों का फसल क्षतिग्रस्त हो गया। लोग दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन उन तक सुखा राशन उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं।

इसलिए बाढ़ पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी विस्थापित परिवारों को घर बनाने के लिए दो-दो लाख रुपये उनके खाता में उपलब्ध कराए। फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा बाढ़ पीड़ितों को दिया जाए और कोसी एवं सीमांचल को बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित किया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed