Munger News: हरियाणा ग्रामीण बैंक डकैती कांड में बड़ी सफलता, मुंगेर से एक अभियुक्त गिरफ्तार
एक संगठित अपराध के मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है, जिसमें अंतरराज्यीय समन्वय की भूमिका निर्णायक रही। जांच के दौरान तकनीकी और स्थानीय सहयोग से एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जबकि अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।
विस्तार
हरियाणा के हिसार जिले में हरियाणा ग्रामीण बैंक में हुई लाखों रुपये की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हरियाणा पुलिस ने मुंगेर पुलिस के सहयोग से डकैती कांड में शामिल एक अभियुक्त को बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी 2025 को हिसार जिले के अग्रवाल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हरियाणा ग्रामीण बैंक में करीब 27 लाख 92 हजार रुपये की सनसनीखेज डकैती की घटना हुई थी। इस वारदात को आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी।
ये भी पढ़ें: चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार
जांच के क्रम में हरियाणा पुलिस मुंगेर पहुंची और असरगंज थाना पुलिस के सहयोग से असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव निवासी धरणीधर बिंद के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद देर रात अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
मामले को लेकर हिसार थाना के पीएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि डकैती कांड में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।