{"_id":"690bff956624b78f500e60fb","slug":"bihar-assembly-elections-2025-munger-three-assembly-seats-voting-today-nda-vs-grand-alliance-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: मुंगेर की तीन विधानसभा सीटों पर 39 प्रत्याशियों का भाग्य होगा तय, 9.98 लाख मतदाता करेंगे फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: मुंगेर की तीन विधानसभा सीटों पर 39 प्रत्याशियों का भाग्य होगा तय, 9.98 लाख मतदाता करेंगे फैसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 06 Nov 2025 07:23 AM IST
सार
मुंगेर जिले की तीन विधानसभा सीटों मुंगेर, तारापुर और जमालपुर पर आज मतदान होगा। कुल 9,98,455 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में 1,208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्रों पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं।
विज्ञापन
रापुर विधानसभा सीट पर सम्राट चौधरी और अरुण कुमार साह के बीच लड़ाई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुंगेर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर आज मतदाताओं का फैसला ईवीएम में दर्ज होगा। जिले में कुल 9,98,455 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को लेकर मुंगेर जिले में 1,208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर केंद्र पर बिहार पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, प्रत्येक विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ और एक-एक आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किया गया है।
मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा सीटों मुंगेर, तारापुर और जमालपुर में आज मतदान होगा। पूरे जिले में चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है। तारापुर विधानसभा में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (एनडीए) और राजद महागठबंधन प्रत्याशी अरुण शाह के बीच सीधा मुकाबला है। मुंगेर विधानसभा में राजद महागठबंधन के मुकेश यादव और भाजपा के कुमार प्रणय के बीच सीधा मुकाबला रहेगा।
पढे़ं: पवन सिंह के रोड शो में मचा बवाल! राजद जिंदाबाद के लगे नारे; महिलाएं भी भड़क उठीं
Trending Videos
मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा सीटों मुंगेर, तारापुर और जमालपुर में आज मतदान होगा। पूरे जिले में चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है। तारापुर विधानसभा में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (एनडीए) और राजद महागठबंधन प्रत्याशी अरुण शाह के बीच सीधा मुकाबला है। मुंगेर विधानसभा में राजद महागठबंधन के मुकेश यादव और भाजपा के कुमार प्रणय के बीच सीधा मुकाबला रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: पवन सिंह के रोड शो में मचा बवाल! राजद जिंदाबाद के लगे नारे; महिलाएं भी भड़क उठीं
जमालपुर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां जेडीयू के नचिकेता मंडल, महागठबंधन के आईपी गुप्ता (नरेंद्र तांती) और निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के बीच मुकाबला कड़ा होने की संभावना है। शैलेश कुमार चुनाव में अप्रत्याशित मोड़ ला सकते हैं। तीनों विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।