Bihar Fire News: किउल स्टेशन के आरएमएस भवन में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद काबू
Bihar News: लखीसराय जिले के किउल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग आरपीएफ पोस्ट के निकट प्लेटफॉर्म संख्या चार पर दिखी।
विस्तार
लखीसराय जिले के किउल रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) भवन में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और घना धुआं उठते ही स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद कर्मचारी और यात्री तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर भागकर बचाव में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्रा, रेल डीएसपी एजाज हाफिज मनी, आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने तुरंत दमकल विभाग को अलर्ट किया, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां स्टेशन परिसर पहुंचीं। तेज हवा और भवन के भीतर जमा ज्वलनशील सामग्रियों के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे नियंत्रण कार्य मुश्किल हो गया।
पढ़ें; जदयू ने नीतीश कुमार और भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। देखते-ही-देखते आग की लपटें आरपीएफ चेक पोस्ट की दिशा तक फैलने लगीं, जिसके बाद पुलिस एवं रेलवे कर्मचारियों ने आसपास के हिस्सों को खाली कराया।
डीएम मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि दमकल की बड़ी गाड़ियां मौके पर तैनात कर लगातार पानी का छिड़काव कर रही थीं। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। आरएमएस भवन में रखी डाक सामग्री और अन्य सामान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा शुरू कर दी है और शॉर्ट सर्किट की आशंका को देखते हुए बिजली प्रणाली की जांच के निर्देश दिए हैं। कुछ समय के लिए स्टेशन सेवाएं प्रभावित रहीं, लेकिन हालात सामान्य होने के बाद संचालन पुनः बहाल कर दिया गया।