{"_id":"691ed347227c88c6160c5484","slug":"who-is-shreyasi-singh-in-bihar-minister-list-2025-nitish-kumar-cm-bihar-oath-ceremony-jamui-shooter-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shreyasi Singh Minister: पिता केंद्रीय मंत्री रहे, मां रहीं सांसद; शूटर से MLA बनीं, अब श्रेयसी सिंह मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shreyasi Singh Minister: पिता केंद्रीय मंत्री रहे, मां रहीं सांसद; शूटर से MLA बनीं, अब श्रेयसी सिंह मंत्री
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:15 PM IST
सार
Bihar Minister List : बिहार के नए मंत्रियों में सबसे चर्चित नाम है श्रेयसी सिंह का। जाति से राजपूत हैं। इलाका जमुई। शूटिंग की चैंपियन रही हैं। जमुई से फिर विधायक बनीं और इस बार भाजपा ने मंत्री भी बनाया।
विज्ञापन
श्रेयसी सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में जमुई जिले की चार में से तीन सीटें एनडीए के खाते में गईं। चकाई से पिछली बार निर्दलीय जीतकर मंत्री बने सुमित सिंह इस बार चुनाव हार गए। ऐसे में एनडीए ने जमुई से मंत्री पद बरकरार रखते हुए भाजपा की ओर से श्रेयसी सिंह पर भरोसा जताया। राजपूत नेता होने के साथ-साथ महिला और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंपियन होना उनके चयन का बड़ा कारण माना जा रहा है। जदयू की ओर से लेशी सिंह को शामिल किया गया है, जबकि भाजपा ने श्रेयसी सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दी है।
जमुई विधानसभा क्षेत्र-241 से प्रचंड बहुमत की जीत दर्ज करने वाली गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन अवॉर्ड विजेता श्रेयसी सिंह ने एनडीए सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री पद की शपथ ली। उनकी मौजूदगी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में खास आकर्षण बना दिया।
खेल जगत में देश का नाम रोशन कर चुकीं श्रेयसी सिंह राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनकी ऐतिहासिक जीत को जमुई के लोगों ने गर्व का क्षण बताया है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्रेयसी ने कहा कि वह जमुई सहित पूरे बिहार के विकास को प्राथमिकता देंगी और क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगी।
ये भी पढ़ें: AIMIM विधायक तौसीफ आलम पर नामांकन में जानकारी छिपाने का आरोप, जांच की मांग से सियासी गर्मी बढ़ी
श्रेयसी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से समर्थकों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जमुई मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जताई। लोगों को भरोसा है कि उनके नेतृत्व में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े क्षेत्रों में नई शुरुआत देखने को मिलेगी।
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी पहली जिम्मेदारी
34 वर्षीय युवा नेत्री ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वह जमुई सहित पूरे बिहार के विकास को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी और वह हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगी। श्रेयसी के मंत्री बनने की खबर फैलते ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। जमुई मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए खुद भी बनी प्रभावशाली
श्रेयसी सिंह ने खेल की दुनिया में बड़ी पहचान बनाई है। निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में उन्होंने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और 2014 में रजत पदक जीता। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी श्रेयसी पिता की राजनीतिक विरासत को आगे
Trending Videos
जमुई विधानसभा क्षेत्र-241 से प्रचंड बहुमत की जीत दर्ज करने वाली गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन अवॉर्ड विजेता श्रेयसी सिंह ने एनडीए सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री पद की शपथ ली। उनकी मौजूदगी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में खास आकर्षण बना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल जगत में देश का नाम रोशन कर चुकीं श्रेयसी सिंह राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनकी ऐतिहासिक जीत को जमुई के लोगों ने गर्व का क्षण बताया है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्रेयसी ने कहा कि वह जमुई सहित पूरे बिहार के विकास को प्राथमिकता देंगी और क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगी।
ये भी पढ़ें: AIMIM विधायक तौसीफ आलम पर नामांकन में जानकारी छिपाने का आरोप, जांच की मांग से सियासी गर्मी बढ़ी
श्रेयसी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से समर्थकों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जमुई मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जताई। लोगों को भरोसा है कि उनके नेतृत्व में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े क्षेत्रों में नई शुरुआत देखने को मिलेगी।
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी पहली जिम्मेदारी
34 वर्षीय युवा नेत्री ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वह जमुई सहित पूरे बिहार के विकास को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी और वह हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगी। श्रेयसी के मंत्री बनने की खबर फैलते ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। जमुई मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए खुद भी बनी प्रभावशाली
श्रेयसी सिंह ने खेल की दुनिया में बड़ी पहचान बनाई है। निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में उन्होंने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और 2014 में रजत पदक जीता। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी श्रेयसी पिता की राजनीतिक विरासत को आगे