{"_id":"6919f4fdb6a43de14a02cb30","slug":"bihar-munger-news-jackal-attacks-minor-child-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मुंगेर के सजुआ गांव में सियार का हमला, आठ वर्षीय किशोर घायल; ग्रामीणों ने सियार को मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मुंगेर के सजुआ गांव में सियार का हमला, आठ वर्षीय किशोर घायल; ग्रामीणों ने सियार को मार डाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 16 Nov 2025 09:30 PM IST
सार
मुंगेर के सजुआ गांव में धान कटाई के दौरान सियार के हमले में आठ वर्षीय बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने सियार को पकड़कर मार डाला। घायल बच्चा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाररत है।
विज्ञापन
सियार के हमले में घायल किशोर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुंगेर के असरगंज प्रखंड के सजुआ गांव में रविवार को धान कटाई के दौरान एक आठ वर्षीय किशोर पर सियार ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने हमलावर सियार को मौके पर ही मार डाला। घायल बच्चे की पहचान राजेश दास के पुत्र अखिलेश कुमार (8) के रूप में हुई है। उसका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि अखिलेश अपने माता-पिता और गांव के अन्य लोगों के साथ बहियार में मौजूद था। वह बच्चों के साथ पास ही खेल रहा था। इसी दौरान झाड़ियों से निकले एक सियार ने खेत में चर रही बकरी पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोर के हाथ को जबड़े में दबोच लिया
अखिलेश ने अपनी बकरी समझकर उसे बचाने की कोशिश की, तभी सियार ने उस पर हमला कर दिया और उसके हाथ को जबड़े में दबोच लिया। बच्चे की चीख सुनकर पिता और अन्य किसान मौके पर पहुंचे और कछिया व डंडों की मदद से सियार को मार डाला।
ये भी पढ़ें- Bihar CM Oath : कल इस्तीफा देकर नया दावा पेश करेंगे नीतीश कुमार, नई सरकार के गठन की प्रक्रिया होगी शुरू
बच्चे का हाथ जख्मी हुआ है- डॉ. निधि
इस मामले पर असरगंज की चिकित्सक डॉ. निधि कुमारी ने बताया कि सियार के हमले में बच्चे का हाथ जख्मी हुआ है। उन्होंने कहा कि बच्चे की स्थिति फिलहाल ठीक है और उसका इलाज किया जा रहा है।