{"_id":"6918039d754e8abcd8017e7d","slug":"khagaria-election-2025-nda-clean-sweep-all-four-seats-bjp-jdu-nitish-kumar-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: खगड़िया में एनडीए की चौतरफा जीत, चारों सीटें जीतीं, महागठबंधन पूरी तरह क्लीन बोल्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025: खगड़िया में एनडीए की चौतरफा जीत, चारों सीटें जीतीं, महागठबंधन पूरी तरह क्लीन बोल्ड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,खगड़िया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 15 Nov 2025 10:11 AM IST
सार
खगड़िया जिले की चारों विधानसभा सीटों खगड़िया, अलौली, बेलदौर और परबत्ता पर एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की। मतगणना कृषि बाजार समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। खगड़िया में जदयू के बबलू मंडल, अलौली में जदयू के रामचंद्र सदा, बेलदौर में जदयू के पन्ना लाल सिंह पटेल और परबत्ता में एलजेपी (RR) के बाबूलाल शौर्य विजयी रहे।
विज्ञापन
खगड़िया में एनडीए का दबदबा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के दौरान खगड़िया जिले में इस बार एकतरफा तस्वीर देखने को मिली, जहां चारों सीटों खगड़िया, अलौली, बेलदौर और परबत्ता पर एनडीए ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पूरा जिला अपने कब्ज़े में ले लिया। शुक्रवार सुबह 8 बजे कृषि बाजार समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी के बीच मतगणना शुरू हुई। सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए थे और प्रत्येक में 14 टेबलों पर चरणबद्ध तरीके से पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की गिनती की गई।
खगड़िया विधानसभा सीट पर जदयू के बबलू मंडल ने शुरुआती राउंड से ही बढ़त बनाए रखी और अंत तक बड़ी जीत दर्ज की। वहीं अलौली विधानसभा, जो पिछले चुनाव में महागठबंधन के पास थी, इस बार एनडीए की झोली में चली गई। जदयू के रामचंद्र सदा ने लगातार राउंड में बढ़त बढ़ाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: AIMIM का सीमांचल में दबदबा, चार में दो सीटें जीतीं, कांग्रेस-JDU ने एक-एक पर दर्ज की जीत
बेलदौर विधानसभा में जदयू के वरिष्ठ नेता पन्ना लाल सिंह पटेल ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। राउंड दर राउंड उनकी बढ़त बढ़ती गई और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को स्पष्ट अंतर से मात दी। वहीं परबत्ता विधानसभा से एलजेपी (आरआर) के बाबूलाल शौर्य ने एनडीए को चौथी जीत दिलाई। भारी मतदान शुरू से ही उनके पक्ष में रहा और परिणाम उनके पक्ष में ही जाता दिखा।
इस बार की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि खगड़िया और अलौली, जो पहले महागठबंधन के कब्ज़े में थीं, इस चुनाव में एनडीए ने दोनों सीटें जीतकर महागठबंधन को जिले से पूरी तरह बाहर कर दिया। चारों सीटों पर एनडीए की जीत से समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिले में ढोल-नगाड़े बजाए गए, मिठाइयां बांटी गईं और जश्न का माहौल देर शाम तक जारी रहा।
Trending Videos
खगड़िया विधानसभा सीट पर जदयू के बबलू मंडल ने शुरुआती राउंड से ही बढ़त बनाए रखी और अंत तक बड़ी जीत दर्ज की। वहीं अलौली विधानसभा, जो पिछले चुनाव में महागठबंधन के पास थी, इस बार एनडीए की झोली में चली गई। जदयू के रामचंद्र सदा ने लगातार राउंड में बढ़त बढ़ाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: AIMIM का सीमांचल में दबदबा, चार में दो सीटें जीतीं, कांग्रेस-JDU ने एक-एक पर दर्ज की जीत
बेलदौर विधानसभा में जदयू के वरिष्ठ नेता पन्ना लाल सिंह पटेल ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। राउंड दर राउंड उनकी बढ़त बढ़ती गई और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को स्पष्ट अंतर से मात दी। वहीं परबत्ता विधानसभा से एलजेपी (आरआर) के बाबूलाल शौर्य ने एनडीए को चौथी जीत दिलाई। भारी मतदान शुरू से ही उनके पक्ष में रहा और परिणाम उनके पक्ष में ही जाता दिखा।
इस बार की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि खगड़िया और अलौली, जो पहले महागठबंधन के कब्ज़े में थीं, इस चुनाव में एनडीए ने दोनों सीटें जीतकर महागठबंधन को जिले से पूरी तरह बाहर कर दिया। चारों सीटों पर एनडीए की जीत से समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिले में ढोल-नगाड़े बजाए गए, मिठाइयां बांटी गईं और जश्न का माहौल देर शाम तक जारी रहा।
|
2020 बनाम 2025: खगड़िया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की वोट तुलना तालिका 1. अलौली विधानसभा क्षेत्र
2. खगड़िया विधानसभा क्षेत्र
3. बेलदौर विधानसभा क्षेत्र
4. परबत्ता विधानसभा क्षेत्र
|
|---|