Bihar: पुलिस वर्दी और हथियार के साथ प्राइवेट ड्राइवर का फोटो वायरल, जांच में जुटा प्रशासन
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट ड्राइवर की पुलिस वर्दी और हथियार के साथ ली गई तस्वीर वायरल होने के बाद मामला विवादों में आ गया है। युवक की पहचान कैथ पंचायत निवासी ललन यादव के रूप में हुई है, जो थाने में निजी वाहन चालक के रूप में काम करता था।
विस्तार
बिहार के बेगूसराय जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चेरिया बरियारपुर थाना से जुड़े एक प्राइवेट ड्राइवर की पुलिस वर्दी और हथियार के साथ ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में युवक हाथ में हथियार लिए दिखाई दे रहा है और उसके पीछे पुलिस वाहन भी खड़ा नजर आ रहा है। फोटो के सामने आते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल और पुलिसिया व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, तस्वीर में दिख रहा युवक बेगूसराय सदर प्रखंड के कैथ पंचायत का निवासी ललन यादव बताया जा रहा है, जो कथित रूप से थाने में एक प्राइवेट वाहन चालक के रूप में तैनात था। इस वायरल फोटो ने यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर एक गैर-पुलिसकर्मी को पुलिस वर्दी और हथियार तक पहुंच कैसे मिली।
कानूनी विशेषज्ञों की राय
कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, बिना अनुमति सरकारी हथियारों का इस्तेमाल करना, उन्हें प्रदर्शित करना, या पुलिस वर्दी पहनकर खुद को पुलिसकर्मी जैसा दिखाना गंभीर दंडनीय अपराध है। ऐसे मामलों में कई कानूनी धाराएं लग सकती हैं। इधर, जिला पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Result: तीन सवालों से समझिए- नीतीश कुमार ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? नेता प्रतिपक्ष कौन होंगे?
थाने से मांगा गया स्पष्टीकरण
मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित थाने से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही, यह जांच का आदेश दिया गया है कि तस्वीर में दिख रहा हथियार असली है या नकली, और वह हथियार उस युवक तक कैसे पहुंचा। प्रशासन यह भी पड़ताल कर रहा है कि क्या युवक किसी आधिकारिक कार्य में शामिल था या फिर यह पूरी तरह नियमों के खिलाफ व्यक्तिगत प्रदर्शन था। स्थानीय लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।