Bihar News: सांप काटने से 102 एंबुलेंस चालक की मौत, मुआवजे की उठी मांग; परिजन बेसुध
Bihar: अचानक हुई इस घटना से 102 एंबुलेंस चालक और स्वास्थ्यकर्मी गमगीन हैं। मृतक के परिजन सदमे में हैं। साथी चालकों ने सदर अस्पताल में शव रखकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

विस्तार
रामगढ़चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात 102 एंबुलेंस चालक की बुधवार तड़के सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चानन प्रखंड के मननपुर बाजार निवासी निखिल पासवान के पुत्र 43 वर्षीय वीरेंद्र पासवान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र पासवान ड्यूटी के दौरान पीएचसी स्थित चालक कक्ष में सो रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब तीन बजे उन्हें सांप ने काट लिया। साथी चालकों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. हरदीप बगेरिया ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती देख उन्हें शेखपुरा रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पढ़ें; मुंबई में हुई थी मुलाकात, फिर की शादी, अचानक विवाहिता फांसी के फंदे पर झूली; सदमे में पति
अचानक हुई इस घटना से 102 एंबुलेंस चालक और स्वास्थ्यकर्मी गमगीन हैं। मृतक के परिजन सदमे में हैं। साथी चालकों ने सदर अस्पताल में शव रखकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार और एंबुलेंस संचालन कंपनी मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए, ताकि परिवार को सहारा मिल सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों और स्वास्थ्य केंद्रों में सांप काटने की घटनाओं से निपटने के लिए प्रभावी व्यवस्था होनी चाहिए। समय पर एंटी स्नेक वेनम और बेहतर इलाज की सुविधा नहीं मिलने से अक्सर मरीजों की जान चली जाती है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों को उजागर कर दिया है।