Bihar News: जमुई में घर में घुसा 7 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप; एक्सपर्ट ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Bihar: बताया जा रहा है कि शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डर के मारे अजगर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अजगर गंभीर रूप से घायल होकर अधमरा हो गया। इसी बीच ग्रामीणों ने मलयपुर के रहने वाले सांप पकड़ने के एक्सपर्ट बंटी सिंह को सूचना दी।

विस्तार
जमुई जिले के बरहट प्रखंड के जावातरी गांव में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में करीब 7 फीट लंबा अजगर घुस गया। अचानक अजगर को देखकर घर वालों की सांसें अटक गईं। परिजनों ने हिम्मत जुटाते हुए एक-एक कर घर से बाहर निकलकर शोर मचाया।

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डर के मारे अजगर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अजगर गंभीर रूप से घायल होकर अधमरा हो गया। इसी बीच ग्रामीणों ने मलयपुर के रहने वाले सांप पकड़ने के एक्सपर्ट बंटी सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही बंटी सिंह मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह अजगर अभी छोटा था और लोगों के हमले से घायल हो गया था।
पढ़ें: ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन किनारे खेत से युवक का अधजला शव बरामद, पास से पिस्टल भी मिली
बंटी सिंह ने कहा कि वे पिछले पांच महीनों में इलाके से दर्जनों सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं। उनका मानना है कि इन बेजुबान जीवों की जान बचाना एक मानवीय कर्तव्य है और इससे उन्हें सुकून मिलता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सांप दिखने पर उन पर हमला न करें बल्कि तुरंत सूचना दें, ताकि उनकी जान बचाई जा सके।