{"_id":"683304ba65a9544524007e96","slug":"bihar-news-ancient-lord-shiva-and-goddess-parvati-statues-unearthed-crowds-flock-to-witness-in-jamui-munger-news-c-1-1-noi1245-2987532-2025-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: खुदाई के दौरान जमुई में मिला भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश की प्राचीन प्रतिमा, देखने के लिए जुटी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: खुदाई के दौरान जमुई में मिला भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश की प्राचीन प्रतिमा, देखने के लिए जुटी भीड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: मुंगेर ब्यूरो
Updated Sun, 25 May 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत मंजोश गांव में रविवार को कोल्हुआ पोखर की खुदाई के दौरान दो प्राचीन मूर्तियां मिलीं। ग्रामीणों ने दावा किया कि ये प्रतिमाएं भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की हैं। मूर्तियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

प्रतिमा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित मंजोश गांव में रविवार को उस वक्त हलचल मच गई जब कोल्हुआ पोखर की खुदाई के दौरान दो प्राचीन मूर्तियां बरामद हुईं। खुदाई का कार्य स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बरसात के पानी के संग्रहण और किसानों के लिए सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कराया जा रहा था।

Trending Videos
खुदाई में लगे मजदूरों को मिट्टी के अंदर किसी ठोस वस्तु से टकराने की आवाज सुनाई दी। जब उस स्थान को सावधानीपूर्वक साफ किया गया तो वहां से एक शिलापट्ट पर उकेरी गई दो प्राचीन मूर्तियां प्राप्त हुईं। मूर्ति मिलते ही यह सूचना पूरे गांव में तेजी से फैल गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लोगों ने मूर्तियों को नियमपूर्वक साफ कर उन्हें एक पवित्र स्थल पर स्थापित किया और पूजा-अर्चना शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का दावा है कि ये प्रतिमाएं भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को भी इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, सिकंदरा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
पढ़ें: चलती ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी भीषण आग, देखते ही देखते जलकर हुई राख; चालक ने कूदकर बचाई जान
एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ये मूर्तियां भगवान शिव, मां पार्वती और भगवान गणेश की प्रतीत हो रही हैं। मूर्तियों की प्राचीनता और ऐतिहासिक महत्व की पुष्टि के लिए पुरातत्व विभाग से संपर्क किया गया है। इस बीच ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि मूर्तियों का ऐतिहासिक महत्व सिद्ध होता है तो यहां एक स्थायी मंदिर का निर्माण कराया जाए ताकि इन्हें सुरक्षित रखा जा सके और श्रद्धालु नियमित रूप से दर्शन कर सकें।