{"_id":"6825dd193f23f020fc0d94e7","slug":"bihar-news-begusarai-friend-called-him-home-took-him-to-market-and-shot-him-panic-due-to-firing-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: घर बुलाकर दोस्त ले गया बाजार और मार दी गोली, लगातार दूसरे दिन गोलीकांड से दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: घर बुलाकर दोस्त ले गया बाजार और मार दी गोली, लगातार दूसरे दिन गोलीकांड से दहशत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 15 May 2025 05:57 PM IST
सार
Firing: घर बुलाकर दोस्त युवक को बाजार ले गया और गोली मार दी। एसकमाल थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन गोलीकांड से दहशत फैल गई है।
विज्ञापन
युवक के पास अस्पताल में मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेगूसराय में बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। घटना एसकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के समीप बाजार में घटी है। फिलहाल, जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान एसकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर निवासी बटोरन महतो के पुत्र अमरजीत कुमार (30) के रूप में पहचान की गई है। पिता ने बताया कि उसके दोस्त ने उसे घर से बुलाकर बाजार ले गया था। इसके बाद मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे को गोली लग गई है।
Trending Videos
जानकारी मिलते ही दौड़ा भागा अस्पताल की तरफ पहुंचा हूं। बताया जा रहा है कि युवक की हाल ही में शादी हुई थी। उसका छह महीने का एक छोटा सा बच्चा भी है। अस्पताल में युवक को बचाने के लिए डॉक्टर के द्वारा जद्दोजहद किया गया। बदमाशों ने युवक को एक गोली मारी है। इसके बाद से हथियार लहराते हुए बदमाश घटना स्थल से भाग गए। वहीं, इस घटना की खबर पाकर युवक के घर पर कोहराम मचा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सीवान के शहीद रामबाबू सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया; सरकार अब घोषित पैसा भी देगी या नहीं?
बेगूसराय में बीते कुछ दिनों से हो रहे लगातार घटने के बाद से जिले का क्राइम रेट बढ़ गया है। जिलेवासियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर लगातार रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पुलिस जितनी तेजी से घटित मामलों का उद्वेदन कर पाती है। अपराधियों के द्वारा उसे कई गुना रफ्तार से लगातार आपराधिक वारदात किया जा रहे हैं। इस पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है।
यह भी पढ़ें: SSB ने सीमा क्षेत्र पानी टंकी से पकड़ा, जा रहा था सर्बिया
बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में बहसा बहसी के विवाद में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को एक बार फिर गोली कांड की वारदात ने स्थानीय पुलिस के इकबाल पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।