{"_id":"694e16ca3036bf79ef0d4d42","slug":"bihar-news-body-of-a-young-man-found-3-km-away-from-his-sisters-in-laws-house-murdered-by-slitting-throat-and-stabbing-with-a-knife-munger-news-c-1-1-noi1442-3775089-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: चाचा की 13वीं पर भतीजे की निर्मम हत्या, सरसों के खेत में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: चाचा की 13वीं पर भतीजे की निर्मम हत्या, सरसों के खेत में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,बेगूसराय
Published by: मुंगेर ब्यूरो
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:01 AM IST
सार
बेगूसराय जिले के रचियाही गांव में चाचा की 13वीं के दिन 25 वर्षीय छोटू कुमार महतो की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव सरसों के खेत में मिला, जिसमें शरीर के कई हिस्सों में चाकू के वार थे।
विज्ञापन
मृतक छोटू कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही गांव में बुधवार को चाचा की 13वीं के दिन एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई। बेखौफ अपराधियों ने 25 वर्षीय छोटू कुमार महतो की गला रेतकर हत्या कर दी और उसकी लाश घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सरसों के खेत में फेंक दी।
मृतक की पहचान मुफस्सिल इलाके के सूजा गांव निवासी रामसेवक महतो के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि छोटू के चाचा हीरा महतो का हाल ही में निधन हुआ था और उनका अंतिम संस्कार बुधवार को संपन्न हुआ। घर के सभी लोग भोज की तैयारियों में व्यस्त थे। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच छोटू अचानक गायब हो गया। शाम को भोज में उसकी अनुपस्थिति पर खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
गुरुवार की रात सोशल मीडिया पर एक लाश का फोटो देखा गया। परिजन रचियाही गांव के पास सरसों के खेत में पहुंचे तो छोटू की गला कटी हुई लाश मिली। उसके चेहरे और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर करीब 15 जगह चाकू के वार थे। परिजनों ने बताया कि छोटू का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह गांव में ही मजदूरी करता था और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या में कोई करीबी व्यक्ति शामिल हो सकता है, क्योंकि लाश को किसी अन्य जगह नहीं ले जाकर बहन के ससुराल के आसपास छोड़ा गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सौंपा गया। मौके पर पुलिस टीम, सदर-वन डीएसपी और FSL की टीम भी पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए। लगभग तीन घंटे बाद परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
मृतक की पहचान मुफस्सिल इलाके के सूजा गांव निवासी रामसेवक महतो के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि छोटू के चाचा हीरा महतो का हाल ही में निधन हुआ था और उनका अंतिम संस्कार बुधवार को संपन्न हुआ। घर के सभी लोग भोज की तैयारियों में व्यस्त थे। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच छोटू अचानक गायब हो गया। शाम को भोज में उसकी अनुपस्थिति पर खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार की रात सोशल मीडिया पर एक लाश का फोटो देखा गया। परिजन रचियाही गांव के पास सरसों के खेत में पहुंचे तो छोटू की गला कटी हुई लाश मिली। उसके चेहरे और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर करीब 15 जगह चाकू के वार थे। परिजनों ने बताया कि छोटू का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह गांव में ही मजदूरी करता था और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या में कोई करीबी व्यक्ति शामिल हो सकता है, क्योंकि लाश को किसी अन्य जगह नहीं ले जाकर बहन के ससुराल के आसपास छोड़ा गया।
ये भी पढ़ें- Nagaur News: क्रिसमस उत्सव पर हंगामा, स्कूल में घुसे युवकों पर तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप; तीन गिरफ्तार
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सौंपा गया। मौके पर पुलिस टीम, सदर-वन डीएसपी और FSL की टीम भी पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए। लगभग तीन घंटे बाद परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।