Bihar News:मोहब्बत के बीच बवाल! ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा और मंदिर में कराया विवाह, वायरल हुआ वीडियो
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े को चोरी-छिपे बातें करते देखकर ग्रामीणों ने उनकी शादी मंदिर में करवाई। दूल्हा रूपेश कुमार और दुल्हन मुस्कान कुमारी ने अब हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कर लिया।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर थाना इलाके में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आज शाम एक प्रेमी जोड़ा चोरी-छिपे एक-दूसरे से बात कर रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और जानकारी जुटाई। पता चला कि दोनों आसपास के गांव के निवासी हैं।इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को सूचना दी और उनके सहयोग से पंडित बुलाकर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करवाई गई।
प्रेमी से दूल्हा बने युवक की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण दुनियाहि गांव के निवासी शिव कुमार महतो के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं, प्रेमिका से दुल्हन बनी युवती की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र की ही निवासी मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है। दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी गांव के पास ही स्थित मंदिर में संपन्न कराई गई। इस दौरान आधे ग्रामीण बाराती बने तो आधे ग्रामीण शरीक हुए। प्रेमी जोड़े की इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में तेजी से फैल गई है।
पढे़ं: कार से ओवरटेक कर ट्रक लूट की साजिश, खलासी की सूझबूझ से बची बड़ी वारदात
रूपेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए वे दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। अब परिवार की देखरेख में मंदिर में उनकी शादी करवाई गई है। उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी मुस्कान कुमारी को जीवनभर खुश रखेंगे। मुस्कान कुमारी ने भी कहा कि ग्रामीणों और परिवार के इस निर्णय से वह बहुत खुश हैं और अब वे अपने ससुराल जा रही हैं।