Bihar News: कुरौता स्टेशन के पास अज्ञात युवती का शव बरामद, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Bihar: नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की मौत पानी में डूबने या सर्पदंश से हो सकती है। हालांकि, मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

विस्तार
लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के कुरौता स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी, जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष सुनील साहनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, शव पानी में पड़ा हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने निकालकर सड़क किनारे रख दिया था। युवती की उम्र लगभग 15 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, जो तकनीकी साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की मौत पानी में डूबने या सर्पदंश से हो सकती है। हालांकि, मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
पढ़ें: बागमती नदी में मगरमच्छ की दस्तक, दहशत में ग्रामीण; मवेशियों के पानी पीने और नहाने पर लगी रोक
फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है। साथ ही, स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की भी योजना बनाई जा रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के घर की युवती लापता है तो वे नगर थाना से संपर्क करें, ताकि शव की शिनाख्त करवाई जा सके।