Bihar News: परहम पंचायत के वार्ड नंबर 1 में बाढ़ राहत राशि में फर्जीवाड़ा, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
Bihar News: गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने सामूहिक बैठक कर अपनी नाराजगी जताई और इस पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की। उन्होंने आवेदन देकर अंचल अधिकारी और संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

विस्तार
जमालपुर प्रखंड अंतर्गत परहम पंचायत के वार्ड संख्या 1 में बाढ़ राहत राशि वितरण में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अंचल अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से राहत राशि वास्तविक बाढ़ पीड़ितों को देने के बजाय गलत व्यक्तियों के बीच बांट दी गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 1 में न तो मुस्लिम समुदाय, न राजपूत और न ही कुम्हार जाति के लोग रहते हैं। इसके बावजूद इन्हीं जातियों के नाम पर राहत राशि का वितरण दिखाया गया। ग्रामीणों ने इसे सीधी धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि असली बाढ़ पीड़ितों को मदद से वंचित रखा गया है।
पढ़ें: शिक्षा विभाग में बिचौलिया की सक्रियता की जांच को लेकर कमिटी गठित, बीईओ पर उठे सवाल
गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने सामूहिक बैठक कर अपनी नाराजगी जताई और इस पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की। उन्होंने आवेदन देकर अंचल अधिकारी और संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही राहत वितरण प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कर सही पीड़ितों तक राशि पहुंचाने की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ से प्रभावित लोग पहले ही कठिनाइयों से जूझ रहे हैं, ऐसे में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा उनकी परेशानी को और बढ़ा रहा है। इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर पारदर्शिता और कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।