{"_id":"6978e39a47c057159e073afd","slug":"bihar-news-jamui-police-action-bihari-mohalla-seven-detained-love-affair-case-in-jamui-news-munger-news-c-1-1-noi1245-3886439-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मोहल्ले वालों की शिकायत पर जमुई पुलिस ने की कार्रवाई, सात युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मोहल्ले वालों की शिकायत पर जमुई पुलिस ने की कार्रवाई, सात युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: मुंगेर ब्यूरो
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: जमुई शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बिहारी मोहल्ले में पुलिस ने स्थानीय शिकायत के बाद एक मकान में छापेमारी कर तीन युवतियों और चार युवकों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है।
युवक और युवतियों को गिरफ्तार करने पहुंची टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जमुई शहर के टाउन थाना क्षेत्र स्थित बिहारी मोहल्ले में मंगलवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब मोहल्लेवासियों की शिकायत पर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर तीन युवतियों और चार युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी एक ही कमरे में मौजूद थे, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस को सूचना दी।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही पुलिस
प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है। हिरासत में लिए गए चारों युवक जमुई पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र हैं, जबकि युवतियां लखीसराय जिले के एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। सभी को टाउन थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद एक लग्जरी कार से चार युवक और तीन युवतियां बिहारी मोहल्ला आई थीं, जिसके बाद लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
युवक-युवतियों से पूछताछ जारी
मामले को लेकर टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का विवरण देने से परहेज किया। वहीं, सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: लेपर्ड ने महिला पर किया जानलेवा हमला, जिदंगी बचाने के लिए लिए भिड़ी
पूछताछ में जुटी पुलिस
घटना के बाद बिहारी मोहल्ले में माहौल गर्म है। मोहल्लेवासियों में आक्रोश देखा गया और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों ने इसे सामाजिक मर्यादाओं से जुड़ा मुद्दा बताया, जबकि कुछ ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल भी उठाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में शांति और व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है, वहीं पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है और दस्तावेजों तथा तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
Trending Videos
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही पुलिस
प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है। हिरासत में लिए गए चारों युवक जमुई पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र हैं, जबकि युवतियां लखीसराय जिले के एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। सभी को टाउन थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद एक लग्जरी कार से चार युवक और तीन युवतियां बिहारी मोहल्ला आई थीं, जिसके बाद लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक-युवतियों से पूछताछ जारी
मामले को लेकर टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का विवरण देने से परहेज किया। वहीं, सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: लेपर्ड ने महिला पर किया जानलेवा हमला, जिदंगी बचाने के लिए लिए भिड़ी
पूछताछ में जुटी पुलिस
घटना के बाद बिहारी मोहल्ले में माहौल गर्म है। मोहल्लेवासियों में आक्रोश देखा गया और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों ने इसे सामाजिक मर्यादाओं से जुड़ा मुद्दा बताया, जबकि कुछ ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल भी उठाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में शांति और व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है, वहीं पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है और दस्तावेजों तथा तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।