Bihar: दो बंद घरों में चोरी, लाखों के आभूषण और सामान उड़ा गए चोर; पुलिस जांच में जुटी
दो घरों में चोरों ने ताले तोड़कर नहीं बल्कि चोरी की तकनीक से लॉकर खोलकर बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान उड़ा लिया। पीड़ित परिवारों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर अपराधियों ने चोरी को अंजाम दिया।
विस्तार
मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 के बिंदवाड़ा मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण तथा अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंभुशरण सिंह एवं मलिंदर कुमार सिंह कुछ दिन पूर्व निजी कार्य से अपने-अपने घरों में ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने दोनों घरों के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गोदरेज में रखे कीमती आभूषणों को चोरी कर लिया।
शंभुशरण सिंह की पत्नी बिंदु देवी ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद वे अपने पति व बच्चों के साथ मायके खंड बिहारी गांव गई थीं। शनिवार को जब उनके पति घर लौटे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया, लेकिन घर के अन्य सामान सामान्य रूप से रखे थे। गुरुवार की शाम जब पूरा परिवार घर पहुंचा, तो गोदरेज में रखे सोने और चांदी के आभूषण गायब मिले। उन्होंने बताया कि चोरों ने गोदरेज को तोड़े बिना डुप्लीकेट या मास्टर चाबी का उपयोग कर चोरी की। चोरी गए आभूषणों में छह जोड़ी सोने के कान के झुमके, एक चेन, दो मंगलसूत्र और अंगूठी शामिल हैं। कुल मिलाकर लगभग पांच भर सोने के आभूषण चोरी हुए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार
दूसरे पीड़ित मलिंदर कुमार सिंह ने बताया कि वे 12 जनवरी को पत्नी के साथ अपने बेटे के घर आसनसोल गए थे। इस दौरान पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला कट गया है। गांव लौटने पर उन्होंने देखा कि घर से एलईडी टीवी गायब है तथा गोदरेज में रखे पत्नी के आभूषण भी चोरी हो चुके हैं। चोरी गए आभूषणों में चार ग्राम की सोने की चेन, चार सोने के कंगन, तीन भर का मंगलसूत्र और कान के आभूषण शामिल हैं। इस घटना में लगभग दस लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी होने की बात कही गई है।
इस संबंध में कासिम बाजार थाना को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप ने बताया कि दो घरों में चोरी से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने गोदरेज को तोड़े बिना डुप्लीकेट या मास्टर चाबी से लॉकर खोलकर आभूषणों की चोरी की है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।