{"_id":"68863a1f2f9496a3cd04f67f","slug":"election-2025-prashant-kishore-attack-on-modi-nitish-says-next-time-vote-after-looking-at-future-of-children-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार चुनाव: प्रशांत किशोर का मोदी-नीतीश पर तीखा हमला, कहा- अगली बार वोट बच्चों के भविष्य को देखकर दीजिएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार चुनाव: प्रशांत किशोर का मोदी-नीतीश पर तीखा हमला, कहा- अगली बार वोट बच्चों के भविष्य को देखकर दीजिएगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखीसराय
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 27 Jul 2025 08:09 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने कहा कि अगली बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के चेहरे को देखकर मत दीजिए, बल्कि अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिए। उन्होंने जनता से अपील की कि चुनाव के समय भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि सोच-समझकर फैसले लें।

जनसुराज कार्यकर्ताओं के बीच प्रशांत किशोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में ‘संपूर्ण क्रांति’ और राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव के नारे के साथ चल रही ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर रविवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा पहुंचे। स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है।

Trending Videos
‘राशन कार्ड से लेकर जमीन की रसीद तक के लिए देनी पड़ रही रिश्वत’
प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में आम लोगों को राशन कार्ड बनवाने से लेकर जमीन की रसीद कटवाने तक के लिए घूस देनी पड़ती है। जबकि सरकार दावा करती है कि हर काम ऑनलाइन और पारदर्शी हो चुका है। उन्होंने इस व्यवस्था को 'पूरी तरह सड़ी-गली' बताते हुए व्यापक बदलाव की जरूरत पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: AIMIM को राजद नेता ने बताया 'वोट कटवा', कहा- चाल-चरित्र प्रशांत किशोर जैसा
‘अगली बार चेहरे नहीं, बच्चों का भविष्य देखकर दें वोट’
सभा को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि अगली बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के चेहरे को देखकर मत दीजिए, बल्कि अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिए। उन्होंने जनता से अपील की कि चुनाव के समय भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि सोच-समझकर फैसले लें। प्रशांत किशोर का यह बयान उन मतदाताओं को सीधा संदेश था जो वर्षों से जाति और पार्टी के आधार पर मतदान करते रहे हैं।
शराबबंदी कानून पर फिर उठाया सवाल
प्रशांत किशोर ने बिहार में लागू शराबबंदी कानून को विफल करार देते हुए इसे समाप्त करने की अपनी पुरानी मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि इस कानून ने भ्रष्टाचार और तस्करी को बढ़ावा दिया है, जबकि इसका मूल उद्देश्य कहीं पीछे छूट गया।
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘अनुभव की कमी से दे रहे गैरजिम्मेदाराना बयान’, चिराग और तेजस्वी को जीतनराम मांझी की नसीहत
तेज प्रताप और सम्राट चौधरी पर भी साधा निशाना
पत्रकारों से बातचीत के दौरान किशोर ने तेज प्रताप यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे कभी पीली टोपी पहनते हैं, कभी हरी टोपी... राजनीति में उनका कोई ठिकाना नहीं है। वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की ओर से सुरक्षा को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो सरकार में रहकर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। लखीसराय पहुंचने पर जनसुराज कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी जनसभा में शामिल हुए और व्यवस्था परिवर्तन के उनके आह्वान पर सहमति जताई।