{"_id":"6825cbd3bf6d1aa72d06e599","slug":"lucknow-bus-fire-people-saying-about-bus-going-begusarai-in-bihar-to-delhi-which-5-passengers-were-burnt-alive-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: दिल्ली जा रही बस में जलकर मरने वाले बिहार के इस जिले के थे, पांच यात्रियों के बारे में यह बता रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: दिल्ली जा रही बस में जलकर मरने वाले बिहार के इस जिले के थे, पांच यात्रियों के बारे में यह बता रहे लोग
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 15 May 2025 04:47 PM IST
सार
Lucknow Bus Fire Accident: बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में आग लग गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी और कई लोग झुलस गए थे। फिलहाल, हादसे के बारे में लोगों ने कुछ अलग जानकारी दी है।
विज्ञापन
जला हुआ बस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेगूसराय जिले के बखरी से खुलकर दिल्ली जा रही एक एसी बस लखनऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बेगूसराय के एक व्यक्ति के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि बेगूसराय निवासी मधुसूदन भी इसी बस में सवार होकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। हादसे के क्रम में जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई है। हालांकि, मधुसूदन के संबंध में विशेष जानकारी मुहैया नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल बस स्टैंड के समीप से दिल्ली के लिए रोजाना खुलती थी। बुधवार को भी यह बस खुलकर दिल्ली के लिए निकली थी। जो गुरुवार की अल सुबह लखनऊ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें: बस में आग लगने से पांच जिंदा जले, गाड़ी छोड़ भाग गया ड्राइवर, डराने वाली हैं ये तस्वीरें और वीडियो
इसके बाद जैसे ही यह खबर बेगूसराय में फैली, जिले में सनसनी फैल गई। सोशल साइट्स पर विभिन्न प्रकार से लोग अपने आसपास के परिजनों के दिल्ली जाने की जानकारी जुटाने लगे। साथ ही यह पहचान करने में जुट गए कि बेगूसराय के लोग इसमें हताहत भी हुए हैं क्या?
यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना के सवाल पर बृजभूषण शरण बोले- बम फूटेगा और सारे सवर्ण देश से बाहर हो जाएंगे
हालांकि, इस संबंध में स्थानीय तौर पर जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया, लेकिन बखरी में कोई भी ट्रैवल एजेंट इसको लेकर कंफर्म जानकारी नहीं दे पा रहा है। दबी जुबान में लोगों का कहना है कि बेगूसराय से कई बस स्टैंड से दूरदराज की बसें खुलती हैं, जिसमें परिवहन विभाग के नियम कायदों का ख्याल नहीं रखा जाता है। इस कारण से एजेंट लोग इस हादसे के बाद से अपने बातों को खुलकर रख नहीं पा रहे हैं।