सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bettiah bihar news Railway police attempt to throw body of a woman killed by a train police investigation

Bihar News: नदी में शव फेंकते रंगे हाथ पकड़े गए दो युवक, रेल पुलिस पर गंभीर आरोप; बेतिया की घटना से हड़कंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Mon, 19 Jan 2026 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: बेतिया अंतर्गत नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। हड़बोड़ा नदी के तट पर एक महिला का शव फेंकने की कोशिश करते हुए रिक्शा चालक समेत दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

Bettiah bihar news Railway police attempt to throw body of a woman killed by a train police investigation
घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के बेतिया अंतर्गत नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। हड़बोड़ा नदी के तट पर एक महिला का शव फेंकने की कोशिश करते हुए रिक्शा चालक समेत दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए शिकारपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की, तो जो खुलासा हुआ उसने सभी को स्तब्ध कर दिया।
Trending Videos


रेल पुलिस पर गंभीर आरोप
पकड़े गए व्यक्तियों चमुआ गांव निवासी सूरदास और पोखरा चौक निवासी रामचंद ने आरोप लगाया कि महिला की मौत रेल परिसर में हुई थी और रेल पुलिस ने उन्हें शव नदी में फेंकने के लिए कहा। दोनों ने दावा किया कि यह निर्देश रेल पुलिस के प्रेम कुमार नामक कर्मी ने दिया था। आरोपियों के अनुसार मृत महिला मोतिहारी जिले के चइलहा गांव की तेतरी देवी थी, जो स्टेशन परिसर के आसपास रहती थी। घटना की सूचना फैलते ही नरकटियागंज रेल पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: फोन उठाने वाले अजनबी ने दी मौत की खबर, घर से निकले युवक की संदिग्ध मौत; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

शिकारपुर थाना प्रभारी ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर एसआई जयभगवान कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल भेजा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रेल परिसर में महिला की मौत के बाद शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा था। रेल थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए रेल डीएसपी को निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि रेल पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि मृतका एक भिखारी महिला थी और उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि रेल पुलिस का यह करतूत कई सवाल खड़ा करता है। रेल परिसर में महिला की मौत कैसे हुई? शव को चुपचाप नदी में फेंकने की जरूरत क्यों पड़ी? और अगर आरोप सही हैं, तो कानून की रखवाली करने वाले ही कानून तोड़ते पाए गए तो जिम्मेदारी किसकी? इन सवालों के बीच, एक अनजान महिला की मौत व्यवस्था के चेहरे पर काले धब्बे की तरह उभर आई है। अब निगाहें जांच पर टिकी हैं क्या सच सामने आएगा, या यह मामला भी फाइलों में दफन हो जाएगा?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed