Bihar: बच्चों के कफ सिरप में मिला एथिलीन ग्लाइकोल, हाजीपुर की दवा कंपनी पर लगा प्रतिबंध; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Bihar: हाजीपुर की ट्रिडस रेमेडीज द्वारा निर्मित बच्चों के कफ सिरप में एथिलीन ग्लाइकोल मिलने पर तेलंगाना समेत कई राज्यों में प्रतिबंध लगा है। जांच के बाद कंपनी का गेट बंद मिला है। पढ़ें पूरी खबर
विस्तार
वैशाली जिले के हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कफ सिरप निर्माता कंपनी ट्रिडस रेमेडीज पर तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंध लगने के बाद अब कंपनी के गेट पर ताला लटका मिला है। बताया जा रहा है कि जिन बच्चों के कफ सिरप पर तेलंगाना में प्रतिबंध लगाया गया है, उसका निर्माण हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित इसी कंपनी में किया जाता था। स्थानीय लोगों के अनुसार कंपनी के गेट पर कई दिनों से ताला लटका हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि दवा कंपनी पर बहुत जल्द कार्रवाई की जा सकती है।
मालूम हो कि केंद्रीय ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अक्तूबर माह में ट्रिडस रेमेडीज में निर्मित सिरप का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट कुछ दिन पहले आई है। जांच रिपोर्ट में अल्मोंट-किड सिरप में एथिलीन ग्लाइकोल जैसे घातक रसायन की मौजूदगी पाई गई है। इसके बाद केंद्रीय औषधि नियंत्रक ने इस दवा की बिक्री, वितरण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया।
यह सिरप बच्चों में एलर्जी के लक्षण जैसे नाक बहना, छींक आना, खुजली, सूजन, जलन और आंखों से पानी आने की स्थिति में दिया जाता था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एथिलीन ग्लाइकोल अत्यंत विषैला रसायन है, जिसका सेवन बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा पैदा कर सकता है। इससे पहले तमिलनाडु में निर्मित एक सिरप में इसी रसायन की मिलावट पाए जाने पर मध्य प्रदेश में कई बच्चों की मौत का मामला सामने आ चुका है।
पढ़ें; 'पैर पकड़ने पर छोड़ दिया था जब्त डीजे’, वैशाली में सीओ का कबूलनामा; क्या है पूरा मामला?
बताया गया है कि ट्रिडस रेमेडीज द्वारा निर्मित दवा के एक विशेष बैच एएल-24002 की गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट में गंभीर खामियां पाई गईं। जांच में दवा में एथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 1.4876 प्रतिशत पाई गई, जिसे विशेषज्ञों ने बेहद खतरनाक बताया है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार इस दवा की सप्लाई बिहार में केवल किशनगंज जिले में की गई थी, वह भी बहुत कम मात्रा में। हालांकि केंद्रीय औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा सैंपल में खामी पाए जाने के बाद सभी राज्यों को इस दवा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, जिसके आलोक में यह प्रतिबंध लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा संबंधित बैच की दवाओं को वापस मंगाया जा रहा है।
बच्चों के कफ सिरप में एथिलीन ग्लाइकोल मिला
-
सेंट्रल ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में दवा फेल
-
तेलंगाना समेत कई राज्यों में बिक्री पर रोक
-
कार्रवाई की आशंका के बीच फैक्टरी बंद मिली