{"_id":"6979814d986239ba1302726f","slug":"bihar-body-vaishali-bpsc-teacher-was-cremated-her-husband-threw-her-body-in-the-ganges-vaishali-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3887399-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: वैशाली में BPSC शिक्षिका की मौत पर बवाल, मां बोलीं- दहेज के लिए कर दी हत्या; चचेरे भाई का भी आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: वैशाली में BPSC शिक्षिका की मौत पर बवाल, मां बोलीं- दहेज के लिए कर दी हत्या; चचेरे भाई का भी आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार
वैशाली में BPSC शिक्षिका प्रिया भारती की मौत पर परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मां ने पति-सास समेत चार लोगों को नामजद किया है। शव जबरन गंगा में प्रवाहित करने का भी आरोप लगा है। पुलिस जांच में जुटी है।
कौनहारा घाट पर शव लेकर गंगा नदी में जाते लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली में बीपीएससी शिक्षिका प्रिया भारती की मौत के मामले में अब सनसनीखेज आरोप सामने आए हैं। मृतका की मां इंद्रकला देवी ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। इंद्रकला देवी ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह करीब 7:30 बजे ससुराल पक्ष की ओर से फोन कर उन्हें बेटी की मौत की सूचना दी गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि परिवार के पहुंचने तक किसी तरह की कार्रवाई न की जाए, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही ससुराल वालों ने आनन-फानन में शव को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल भेज दिया।
अस्पताल पहुंचने पर प्रिया की मौत हो चुकी थी। इंद्रकला देवी का कहना है कि उन्होंने प्रिया के सिर पर गंभीर चोट के निशान देखे, जो आत्महत्या की कहानी पर सवाल खड़े करते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रिया ने पंखे से लटककर आत्महत्या की है।
पढ़ें: सीएम की समृद्धि यात्रा को लेकर दरभंगा पहुंचे संजय झा, श्यामा मंदिर में की पूजा; कार्यकर्ताओं से मिले
मां का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज के लिए साजिश के तहत हत्या की गई। इस मामले में उन्होंने पति दीपक (31), सास उषा देवी (60), ननद सुजाता देवी (40) और भांजा ऋषभ कुमार (19) को नामजद आरोपी बनाया है। इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इधर, मृतका के चचेरे भाई अजित ने एक और चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि परिवार प्रिया के शव को अपने घर ले जाकर विधि-विधान से दाह संस्कार करना चाहता था, लेकिन रास्ते में पति दीपक अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और दबंगई दिखाते हुए शव की मांग करने लगा।
अजित का आरोप है कि करीब 50 लोगों के साथ दीपक मौके पर पहुंचा, जिनमें कुछ नेता और पुलिस लिखी स्टीकर वाली बाइकें भी शामिल थीं। दबाव बनाकर शव को उनसे छीन लिया गया और कोनहारा घाट ले जाकर गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने पति दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Trending Videos
अस्पताल पहुंचने पर प्रिया की मौत हो चुकी थी। इंद्रकला देवी का कहना है कि उन्होंने प्रिया के सिर पर गंभीर चोट के निशान देखे, जो आत्महत्या की कहानी पर सवाल खड़े करते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रिया ने पंखे से लटककर आत्महत्या की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: सीएम की समृद्धि यात्रा को लेकर दरभंगा पहुंचे संजय झा, श्यामा मंदिर में की पूजा; कार्यकर्ताओं से मिले
मां का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज के लिए साजिश के तहत हत्या की गई। इस मामले में उन्होंने पति दीपक (31), सास उषा देवी (60), ननद सुजाता देवी (40) और भांजा ऋषभ कुमार (19) को नामजद आरोपी बनाया है। इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इधर, मृतका के चचेरे भाई अजित ने एक और चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि परिवार प्रिया के शव को अपने घर ले जाकर विधि-विधान से दाह संस्कार करना चाहता था, लेकिन रास्ते में पति दीपक अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और दबंगई दिखाते हुए शव की मांग करने लगा।
अजित का आरोप है कि करीब 50 लोगों के साथ दीपक मौके पर पहुंचा, जिनमें कुछ नेता और पुलिस लिखी स्टीकर वाली बाइकें भी शामिल थीं। दबाव बनाकर शव को उनसे छीन लिया गया और कोनहारा घाट ले जाकर गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने पति दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।