सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   bihar election 2025 priyanka gandhi vadra accuses nda of vote theft india bloc promise free treatment jobs

Bihar Election: 'वोट चोरी से बिहार में सरकार बनाना चाहती है एनडीए', प्रियंका गांधी ने लगाए गंभीर आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,बेतिया Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 05 Nov 2025 03:03 PM IST
सार

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेतिया की वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर रैली में NDA पर आरोप लगाया कि वह बिहार में सत्ता पाने के लिए ‘वोट चोरी’ कर रही है।

विज्ञापन
bihar election 2025 priyanka gandhi vadra accuses nda of vote theft india bloc promise free treatment jobs
प्रियंका गांधी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि NDA बिहार में सत्ता हासिल करने के लिए ‘वोट चोरी’ करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि SIR के माध्यम से लगभग 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं।

Trending Videos

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पश्चिम चंपारण जिले की वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में वर्तमान स्थिति ब्रिटिश शासन जैसी हो गई है और उन्होंने यह संदेह जताया कि भविष्य में भी क्या देश में चुनाव होंगे। उन्होंने कहा, “मेरे भाई राहुल ने आज हरियाणा में 'वोट चोरी' की जानकारी दी,” जिसका हवाला उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित अनियमितताओं के आरोपों के संदर्भ में दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रियंका ने रैली में उपस्थित लोगों से कहा, “NDA सब कुछ बर्बाद कर देगी। भविष्य में चुनाव होंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। आप चुप क्यों हैं? इन्हें सत्ता से बाहर करें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि मोदी को लगता है कि RJD नेता और INDIA ब्लॉक के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव की फोटो कांग्रेस के पोस्टर से गायब होना अपराध, भ्रष्टाचार और युवाओं की शिक्षा को नियंत्रित करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी खुद राजनीतिक रैलियों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने साथ नहीं रखते।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर INDIA ब्लॉक को सत्ता मिली तो बिहार के लोगों को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि “हम हर गरीब परिवार को कम से कम एक सरकारी नौकरी देने की कोशिश करेंगे और विभिन्न विभागों में लाखों रिक्त पद भरेंगे।”

ये भी पढ़ें: बाल सुधार गृह में फिर बड़ा कांड; सुरक्षाकर्मी पर हमला कर 12 बच्चे भागे, 5 को फिर पकड़ा गया

प्रियंका ने दावा किया कि सभी उद्योग गुजरात, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने NDA पर हमला करते हुए कहा, “उनकी नीयत समझिए… जो लोग जमीन और संसाधन कॉरपोरेट्स को देते हैं, वे कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे।”

प्रियंका ने यह भी कहा कि बिहार के किसान उच्च करों और कृषि की उच्च लागत के कारण अपनी आमदनी बढ़ाने में असमर्थ हैं। उन्होंने युवाओं की समस्याओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि “बिहार में बेरोजगारी की उच्च दर के कारण युवा रोजगार की तलाश में राज्य छोड़ने को मजबूर हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed