सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bihar Election: Factories in Gujarat seats from Bihar this won work anymore Tejashwi Yadav attacks BJP

Bihar Election: 'गुजरात में फैक्टरी, बिहार से सीट...अब यह नहीं चलेगा', बेतिया में तेजस्वी यादव ने BJP को घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 05 Nov 2025 03:59 PM IST
सार

Bihar Election: तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की, जिसे उन्होंने ‘माई-बहिन योजना’ नाम दिया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो 14 जनवरी के अवसर पर हर महिला के बैंक खाते में ₹30,000 की आर्थिक सहायता भेजी जाएगी।

विज्ञापन
Bihar Election: Factories in Gujarat seats from Bihar this won work anymore Tejashwi Yadav attacks BJP
तेजस्वी यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र के बलुआ योगापट्टी में राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की।

Trending Videos

सभा स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी थी, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे। मंच पर पहुंचते ही पूरा मैदान ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ और ‘बदलाव की लहर है, बिहार में असर है’ जैसे नारों से गूंज उठा। अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “मोदी जी कारखाना लगाते हैं गुजरात में, और सीट लेते हैं बिहार से, अब यह नहीं चलेगा। बिहार की जनता सब समझ चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने हर चुनाव में बिहार को विकास के नाम पर ठगा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब भी बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा की बदहाल स्थिति बनी हुई है, जबकि सत्ताधारी दल सिर्फ जुमलों की राजनीति कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को वादों की नहीं, असली विकास की जरूरत है। हम रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं। अब बिहार पिछड़ेपन से निकलने को तैयार है।


पढे़ं: दो डिप्टी सीएम, लालू के दोनों बेटों की सीटों पर मुकाबला कल, खेसारी-मैथिली का भी भाग्य होगा तय

महिलाओं के लिए नई योजना की घोषणा
अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की, जिसे उन्होंने ‘माई-बहिन योजना’ नाम दिया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो 14 जनवरी के अवसर पर हर महिला के बैंक खाते में ₹30,000 की आर्थिक सहायता भेजी जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और परिवारिक निर्णयों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम होगी। आज महिलाएं घर और समाज दोनों की बड़ी जिम्मेदारी निभा रही हैं, उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना हमारा पहला लक्ष्य है।

स्थानीय मुद्दों पर भी बोले
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में पश्चिम चंपारण क्षेत्र की समस्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह इलाका कृषि प्रधान होने के बावजूद आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां की सड़कें जर्जर हैं, सिंचाई व्यवस्था अव्यवस्थित है और पीने के पानी की गंभीर किल्लत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जो यह दर्शाता है कि सरकार की प्राथमिकता में आम जनता नहीं है। सभा में अन्य वक्ताओं ने भी क्षेत्र की समस्याओं पर बात की, जिनमें सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य केंद्रों की कमी, स्कूलों में शिक्षक संकट और सिंचाई व्यवस्था जैसी स्थानीय चुनौतियां प्रमुख रहीं।

तेजस्वी यादव के बाद वीआईपी प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह ने भी मंच से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनभावनाओं और बिहार के वास्तविक विकास की दिशा तय करेगा। जनता अब ठान चुकी है कि इस बार असली विकास को मौका देगी। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। मैदान के चारों ओर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पूरी सभा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed