{"_id":"68260457357454d5d70e95dd","slug":"bihar-news-fire-broke-out-while-cooking-in-motihari-three-sisters-burnt-to-death-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान लगी आग, तीन सगी बहनों की जलकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान लगी आग, तीन सगी बहनों की जलकर मौत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 15 May 2025 08:42 PM IST
सार
Fire Broke out While Cooking: बिहार के मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। आग लगने से तीन सगी बहनों की जलकर मौत हो गई।
विज्ञापन
आग बुझाते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान आग लगने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों मृतक सगी बहनें थीं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Trending Videos
बता दें कि पूरी घटना जिले के दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव की है। खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। मृतक तीनों सगी बहने हैं, जो अपनी मां के साथ ममहर आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: 25 साल जेल में बिताएगा 31 बरस का यह शख्स, पूरा मामला क्या है जान लीजिए
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पहले रामबाबू साह की पत्नी ममता अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके आई थी। ग्रामीणों के अनुसार, खाना बनाने के दौरान चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवा के कारण देखते ही देखते ही पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग बेकाबू हो गई। अगलगी में घर में मौजूद तीनों बच्चियां फंस गई। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी भी जलकर मर गए हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में महिलाओं के लिए पहली बार पिंक बस सेवा की होगी शुरुआत, सीएम नीतीश कुमार करेंगे फ्लैग ऑफ
स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृत बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और उचित सहायता देने की मांग की है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हृदय विदारक घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने घटना का जायजा लिया।