{"_id":"6825c19ccb4872667a0bbe99","slug":"bihar-news-gnm-staff-commits-suicide-in-sitamarhi-sadar-hospital-accuses-ds-of-mental-harassment-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सीतामढ़ी सदर अस्पताल में GNM स्टॉफ ने की आत्महत्या, DS पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सीतामढ़ी सदर अस्पताल में GNM स्टॉफ ने की आत्महत्या, DS पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 15 May 2025 03:57 PM IST
सार
GNM Staff Commits Suicide: बिहार के सीतामढ़ी सदर अस्पताल में GNM स्टॉफ ने आत्महत्या कर ली है। वहीं, अस्पताल के DS पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लग रहा है।
विज्ञापन
मृतक युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीतामढ़ी सदर अस्पताल में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां GNM स्टॉफ आशीष शर्मा ने अस्पताल के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक राजस्थान के निवासी थे और कुछ समय से सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कार्यरत थे। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
Trending Videos
बताया गया कि आशीष शर्मा ने अस्पताल के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया था और दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब तक अन्य कर्मचारी दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद अस्पताल के महिला GNM व ANM स्टॉफ ने अस्पताल अधीक्षक (DS) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: परीक्षा देने आए छात्र की बम धमाके के कारण गई जान, पटना के बीएन कॉलेज में घायल हुआ था सुजीत पांडेय
उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। स्टॉफ का आरोप है कि उन्हें समय पर छुट्टियां नहीं दी जातीं और लगातार मानसिक शोषण किया जाता है, जिससे कई कर्मचारी तनाव में है। मृतक आशीष शर्मा भी इसी तरह की प्रताड़ना से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई शिकायत, आरोपी की तलाश तेज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल में मौजूद अन्य स्टॉफ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है। वहीं, अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।