Accident News : बिहार में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में पिता-पुत्र सहित तीन लोग जिंदा जले
Bihar : बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो वाहनों की टक्कर में तीन लोग जिंदा जल गये। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विस्तार
वैशाली में दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना में हाइवा और ट्रक की आमने सामने टक्कर हुई है। दोनों वाहनों की टक्कर होते ही अचानक ट्रक में भीषण आग लग गई। इस घटना में आग में जलकर ट्रक चालक पिता पुत्र एवं हाइवा चालक की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा,सदर थाना अध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही पांच दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। मृतक ट्रक चालक सारण जिले के नया गांव डुमरी बुजुर्ग निवासी कन्हाई राय के पुत्र इंद्रदेव राय (41) एवं उनके पुत्र ऋतिक कुमार थे। इसके साथ ही हाईवे चालक की भी मौत हो गई, जिसके शव की पहचान नहीं हो पाई है।

यह खबर भी पढ़ें-Tejashwi Yadav: 'CM नीतीश को चर्चा का विषय भी नहीं पता'- क्यों बोले तेजस्वी; विधानसभा से निकल भड़ास निकाली
घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि हाजीपुर की तरफ से बालू लोड कर हाईवा लेकर चालक महुआ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान महुआ की रानी पोखर से गेहूं खाली करके ट्रक लेकर चालक हाजीपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ट्रक और हाईवे अनियंत्रित होकर रंगीला चौक के निकट टकराने से ट्रक में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं दमकल कर्मियों को दी। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस एवं दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।
यह खबर भी पढ़ें-Prashant Kishor: जनसुराज के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज; दो घंटे तक नहीं पहुंच सके विधानसभा या धरनास्थल
घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कुछ ही देर में जाम को समाप्त करा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर से चार दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रचंड आग को देखते हुए एक अग्निशमन की गाड़ी महुआ से बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क पर से हटाया गया। इस संबंध में सदर एसडीओ राम बाबू बैठा ने बताया है कि दो वाहनों की टक्कर हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत की बात आ रही है। तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.