सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Inspector suspended in newlywed woman murder case, police search for other accused

Bihar News: नवविवाहिता की हत्या के मामले में शामिल दरोगा निलंबित, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Tue, 27 Jan 2026 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार

नवविवाहिता की हत्या कर शव को फेंकने के मामले में शामिल दरोगा की भूमिका पर सख्त रुख अपनाते हुए विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है। मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Bihar News: Inspector suspended in newlywed woman murder case, police search for other accused
निलंबित दरोगा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र में करताहा बुजुर्ग निवासी नवविवाहिता सरिता प्रकाश की हत्या कर शव स्कॉर्पियो से सोनपुर के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र में फेंकने के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियात थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक संतोष रजक को वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर ने निलंबित कर दिया है।
Trending Videos


एसएसपी कार्यालय से जारी प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष रजक को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, मुजफ्फरपुर निर्धारित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि सारण जिले के सोनपुर स्थित हरिहरनाथ थाना क्षेत्र में सरिता प्रकाश का शव फेंके जाने के मामले में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन के धारक पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार रजक की संलिप्तता से जुड़े तथ्य सामने आए हैं। इस संबंध में उनसे सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। इसके बाद 25 जनवरी को संतोष रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: Republic Day: बिहार के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर लगे 'जिन्ना जिंदाबाद' के नारे, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

एसएसपी कार्यालय ने कहा है कि संबंधित पुलिस पदाधिकारी का आचरण कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता का परिचायक है, जो एक पुलिस अधिकारी के आचरण के प्रतिकूल है। इसी आधार पर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी द्वारा लगातार छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन के मालिक दरोगा संतोष रजक के अलावा मुख्य आरोपी सत्येंद्र कुमार की भाभी सविता देवी को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी सत्येंद्र कुमार अब भी फरार है। इससे पहले 21 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भैसूर जीतन सिंह, उसके पुत्र प्रिंस कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, प्रिंस कुमार ने स्कॉर्पियो से नवविवाहिता का शव नीचे फेंका था, जबकि राकेश कुमार वाहन की पिछली सीट पर बैठा हुआ था।

बता दें कि 17 जनवरी की मध्यरात्रि सोनपुर के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के चिड़िया बाजार स्थित एक घर के दरवाजे पर नवविवाहिता का शव फेंका गया था। शव की पहचान स्थानीय जयप्रकाश महतो की 28 वर्षीय पुत्री सरिता प्रकाश के रूप में हुई थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। मृतका के पिता जयप्रकाश महतो ने करताहा बुजुर्ग निवासी पति सत्येंद्र कुमार, भैसूर जीतन सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसआईटी द्वारा शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। डीआईजी नीलेश कुमार भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed