Bihar News : शराब के नशे में टुन हुए सुगौली नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी, शराबबंदी कानून पर उठे सवाल?
Muzaffarpur News : कमरे बैठकर शराब पीते हुए सुगौली नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी पंकज कुमार की तस्वीरें सामने आई हैं। इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया
विस्तार
मोतिहारी के सुगौली नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी पंकज कुमार को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंकज कुमार अपने किराए के मकान में शराब का सेवन कर रहे हैं और बिहार में लागू शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह की अगुवाई में एसआई शंभु साह और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पंकज कुमार को नशे में पाया गया। उन्हें हिरासत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुगौली में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया।
कानून का उल्लंघन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि पंकज कुमार अक्सर देर रात तक अपने कमरे में बाहरी लोगों के साथ बैठते थे, जिससे स्थानीय लोग नाराज थे। इस घटना से नगर पंचायत कर्मियों और आम नागरिकों में चर्चा शुरू हो गई है। लोग कह रहे हैं कि जब सरकारी पद पर बैठे अधिकारी ही कानून का उल्लंघन करेंगे, तो आम जनता पर इसका क्या असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election 2025 Live: जनसुराज ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, सुजीत कुमार भाजपा में शामिल
सख्त कार्रवाई की मांग
नगर पंचायत प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि स्वच्छता प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी व्यवस्था की साख बनी रहे और शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों में डर पैदा हो।