Bihar Election: 'लालू-राबड़ी राज में दूध घोटाला हुआ, मासूमों ने मां की गोद में तोड़ा दम', नित्यानंद राय का तंज
Bihar Election: नित्यानंद राय ने आगे कहा कि आज देश में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, गरीबों के लिए लाखों घर बने हैं और विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि अब सीता मैया का मंदिर बनने की दिशा में भी काम शुरू हो गया है।

विस्तार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच एनडीए के प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के रतवारा में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल को बिहार का काला दौर बताया और कहा कि उस समय बच्चों के दूध का घोटाला हुआ था, जिससे मासूमों की जान तक चली गई थी।
नित्यानंद राय ने कहा कि राजद के शासनकाल में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं थी। अपहरण उद्योग चरम पर था, अपराधी बेखौफ घूमते थे और सीएम आवास में दरबारी किया करते थे। मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में बच्चे मां की गोद में दम तोड़ रहे थे, तब की सरकार भ्रष्टाचार और अपराध में डूबी हुई थी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को भय, भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार दोनों का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि यहीं बिहार की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ऐलान किया था, जिसके जरिए पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब मिला।
पढ़ें: 'यहां कोई फिल्म स्टार नहीं, बल्कि NDA प्रत्याशी की जीत होगी', छपरा में खेसारी पर सम्राट का तंज
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि आज देश में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, गरीबों के लिए लाखों घर बने हैं और विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि अब सीता मैया का मंदिर बनने की दिशा में भी काम शुरू हो गया है। राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि “तेजस्वी यादव बड़े मायावी हैं। वे नौकरी और जीविका दीदियों के नाम पर झूठ और भ्रम फैला रहे हैं।
उनकी राजनीति झूठ की खेती पर टिकी है, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे राजद की झूठी बातों और साजिशों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब कभी उस जंगलराज में लौटना नहीं देगी, बल्कि विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए फिर से एनडीए को चुनने का संकल्प ले चुकी है।