Bihar: यौन शोषण का आरोपी फिर मांग रहा दो लाख रुपये, मुजफ्फरपुर में इंसाफ के लिए भटकती रही पीड़िता
Bihar News: मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र की एक युवती ने यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और दो लाख रुपये की उगाही का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज नहीं होने पर पीड़िता ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पड़ोसी गांव के एक युवक पर यौन शोषण और रुपये ऐंठने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद जब एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो अंततः उसे आयोग का सहारा लेना पड़ा।
पीड़िता के अनुसार, वह और उसका परिवार पिछले दस दिनों से मनियारी थाना का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इससे आहत होकर पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
युवती का आरोप है कि वह पिछले पांच वर्षों से बगल के गांव के मो. फुरकान नामक युवक के संपर्क में थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके साथ ही युवती के परिजनों से दो लाख रुपये की उगाही की गई और अब फिर से दो लाख रुपये की मांग की जा रही है।
पढ़ें: बेगूसराय में किडनैप युवक सुमित की हत्या, एक हफ्ते बाद बूढ़ी गंडक किनारे मिला शव; इलाके में सनसनी
मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई थी, जिसमें युवक और युवती की शादी कराने पर सहमति बनी थी, लेकिन बाद में युवक और उसके परिजनों ने पंचायती मानने से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक और उसके परिजनों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया। 14 दिसंबर की रात करीब 9 बजे आरोपी अपने परिजनों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और जान से मारने की धमकी देकर गया। इसके बाद से पीड़िता और उसका परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। पीड़िता का कहना है कि इस पूरे मामले की लिखित सूचना मनियारी थाना समेत वरीय अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर उसने आयोग की शरण ली।
मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के. झा ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है। राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है। इस तरह की घटना के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना कानून का उल्लंघन है। वहीं, पीड़िता ने एक बार फिर जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।