{"_id":"6971e8bfe99886bc4504e5a2","slug":"muzaffarpur-bihar-news-cm-nitish-kumar-samriddhi-yaatra-tommorrow-district-will-receive-gift-850-crore-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3869133-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर आयेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिले को देंगे 850 करोड़ की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर आयेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिले को देंगे 850 करोड़ की सौगात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर हैं। इसी कड़ी में वह शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान सीएम जिले को 850 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का तोहफा देंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जनवरी (शुक्रवार) को समृद्धि यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर जिले के दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। । प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार गुरुवार शाम तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की अंतिम तैयारियां भी पूरी कर ली जाएंगी।
Trending Videos
बाजार समिति के नवनिर्मित भवन का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर बाजार समिति के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे स्थानीय व्यवसायियों से संवाद भी कर सकते हैं। समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जिले को ₹850 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की भी समीक्षा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा: डीएम
कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री के जिले में आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान जिले को 850 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात मिलेगी, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी। साथ ही मुख्यमंत्री जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: सीवान में सीएम नीतीश कुमार आगमन के बीच धमाका, पटाखा ब्लास्ट से युवक की मौत, मची अफरातफरी
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था और रूट प्लान को लेकर सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।