सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur Bihar news : dypty cm held land reform public dialogue order to officer to solve problem

Bihar: मुजफ्फरपुर में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सुनीं जमीन से जुड़ी समस्याएं, ऑन-द-स्पॉट समाधान के निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुज्जफरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मुजफ्फरपुर में भूमि सुधार जन संवाद कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान के निर्देश दिए। अधिकारियों को लापरवाही पर फटकार लगाई गई। 

Muzaffarpur Bihar news : dypty cm held land reform public dialogue order to officer to solve problem
डिप्टी सीएम जन संवाद कार्यक्रम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित भूमि सुधार जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जन संवाद के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने भूमि से जुड़ी अपनी समस्याएं रखीं। डिप्टी सीएम ने अधिकांश मामलों को मौके पर ही सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस कार्रवाई से आम लोगों में खुशी देखी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

जन संवाद को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अंचल कर्मियों और अधिकारियों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोर्ट के आदेशों का सख्ती से अनुपालन किया जाए और संबंधित मामलों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी मामलों को लटकाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि न्याय में भले ही कभी देर हो जाए, लेकिन ईमानदार कार्रवाई से एक सकारात्मक संदेश जरूर जाता है। उन्होंने अधिकारियों से ईमानदारी से काम करने की अपील करते हुए कहा कि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को जनता खुद सम्मान देती है।


पढे़ं: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बिहार के युवक की मौत; कोहरे ने छीनी परिवार की खुशियां 

उन्होंने अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन के दस्तावेजों की प्रथम दृष्टया जांच करें। यदि कोई दस्तावेज फर्जी प्रतीत हो तो उसकी गहन जांच की जाए। गलत दस्तावेज लगाने वालों को सचेत हो जाने की चेतावनी भी दी गई।

डिप्टी सीएम ने दो टूक कहा कि यदि मामलों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया या सुनवाई में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, अन्यथा सरकार सुधार करने में देर नहीं करेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी की समस्याओं को और जटिल बनाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। साथ ही सरकारी जमीन पर नजर गड़ाने वाले भू-माफियाओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जमीन जब्त की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed