Bihar Election: 'NDA के पक्ष में एकतरफा माहौल, RJD को बिहार लूटने की बेचैनी', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का हमला
जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को विपक्षी दलों, खासकर राजद पर तीखा हमला बोला। वे कांटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अजीत कुमार के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान ललन सिंह का भव्य स्वागत किया गया। भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि अब तो एनडीए के पक्ष में ऐसी लहर चल रही है कि बिना जनसभा के भी एनडीए जीत रहा है। विरोधी दलों को भी इसका एहसास हो गया है, इसलिए वे अब आपस में सिरफुटव्वल कर रहे हैं।
पढ़ें: 'कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं', लालू पर बरसे सीएम नीतीश, क्या-क्या कहा; जानें
ललन सिंह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज विपक्ष ने मुख्यमंत्री पद को लेकर घोषणा की है। मुझे आश्चर्य होता है कि क्या केवल सपना देखने से कोई मुख्यमंत्री बन जाता है? तेजस्वी यादव का सपना सपना ही रह जाएगा, जबकि जनता का भला करने वाले नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जनता बनाती है, खुद से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता।
राजद पर सीधे निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद को फिर से बिहार लूटने की बेचैनी है। 20 साल से सत्ता से बाहर रहने के कारण उनकी बेचैनी और बढ़ गई है। वे फिर से बिहार को उसी पुराने दौर में ले जाना चाहते हैं, जब भ्रष्टाचार और जंगलराज चरम पर था। लेकिन अब बिहार की जनता सजग है और ऐसे लोगों को सत्ता में आने नहीं देगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। ललन सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है, जबकि विपक्ष की राजनीति सिर्फ परिवार और सत्ता तक सीमित है।