Bihar: दवा कारोबारी ने की सुसाइड शव, बहन को किया था अंतिम कॉल, जांच में जुटी पुलिस
एक दवा कारोबारी का फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के समय मृतक ने अपनी बहन को अंतिम कॉल की थी, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर में एक दवा कारोबारी द्वारा फंदे से लटककर आत्महत्या किए जाने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। कारोबारी का शव उसके कमरे में लटका हुआ मिला, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा रोड, गली नंबर पांच का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, दवा कारोबारी का शव कमरे में मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना की खबर से शहर के अन्य दवा कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया, जिसके बाद कई कारोबारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार पांडे (उम्र लगभग 47 वर्ष) के रूप में की गई है, जो मूल रूप से मोतीपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे। वे शहर के जुड़न छपरा इलाके में दवा और सर्जिकल सामान का कारोबार करते थे। बताया गया है कि मृतक की पत्नी और बच्चे बाहर रहते हैं। पत्नी कुछ दिन पहले मायके गुवाहाटी (असम) गई हुई थीं, जबकि बच्चे दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं। जितेंद्र कुमार पांडे मुजफ्फरपुर में अपने बड़े भाई के साथ रह रहे थे।
ये भी पढ़ें: चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार
परिजनों के अनुसार, देर रात खाना खाने के बाद मृतक ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि यह उनकी आखिरी बातचीत है और वह दुनिया छोड़ने जा रहे हैं। इसके बाद बहन ने तत्काल उनके बड़े भाई को फोन कर जानकारी दी। जब परिजन कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर फंदे से लटका शव देखकर सभी स्तब्ध रह गए।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
इस पूरे मामले में एसडीपीओ टाउन टू बिनीता सिन्हा ने बताया कि एक दवा व्यवसायी का शव उनके घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। मृतक अपने भाई के साथ रह रहे थे और उनका परिवार बाहर रहता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।