मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव में अपराधियों ने आधी रात को जदयू नेता और पूर्व सरपंच रमेश कुमार ओझा उर्फ विप्लवी के घर में धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं को बंदूक के बल पर लेकर बंधक बना दिया और जमकर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने हर कमरे की तलाशी ली और कीमती सामान समेट कर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात के वक्त जदयू नेता अपने बेटे के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर कई बदमाश घर में घुस आए और लूटपाट की पूरी घटना को अंजाम दिया।
Crime: जदयू नेता के घर आधी रात को घुसे बदमाश, महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती; महाकुंभ स्नान के लिए गए थे नेता
Muzaffarpur Crime: जदयू नेता रमेश कुमार ओझा ने बताया कि पहले अपराधियों ने घर की रेकी की और उनकी गैर-मौजूदगी की पुष्टि की। उसके बाद लगभग एक घंटे बाद बदमाश फिर लौटे और हथियारों के साथ घर में दाखिल हो गए। पढ़ें पूरी खबर...।
मोबाइल भी ले गए बदमाश
घटना के दौरान जदयू नेता की पत्नी और घर की एक अन्य महिला मौजूद थीं। अपराधियों ने घर में घुसते ही उन्हें हथियार के बल पर धमकाया और बंधक बना लिया। लूटपाट के बाद बदमाश जदयू नेता की पत्नी का मोबाइल भी अपने साथ लेकर चले गए ताकि वे तुरंत किसी को सूचना न दे सकें।
पहले की रेकी, फिर दिया वारदात को अंजाम
घटना को लेकर जदयू नेता रमेश कुमार ओझा ने बताया कि पहले अपराधियों ने घर की रेकी की और उनकी गैर-मौजूदगी की पुष्टि की। उसके बाद लगभग एक घंटे बाद बदमाश फिर लौटे और हथियारों के साथ घर में दाखिल हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि 2012 में भी उनके घर में इसी तरह की डकैती की वारदात हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक उस मामले के अपराधियों को नहीं पकड़ सकी। अब एक बार फिर से उनके घर को निशाना बनाया गया है।
टीवी देखते वक्त घर में घुसे बदमाश
घटना के समय घर में मौजूद श्वेता भारती ने बताया कि वह टीवी देख रही थीं, तभी कुछ लोग घर में दाखिल हुए और रमेश कुमार ओझा के बारे में पूछताछ की। कुछ देर बाद कई हथियारबंद बदमाश फिर से लौटे और गाली-गलौज करते हुए पैसे की मांग करने लगे। इसके बाद हर कमरे में घुसकर लूटपाट की और घर में जो भी कीमती सामान मिला, उसे लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी ली और फिर बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
‘जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी’
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना के एसएचओ अश्मित कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया है ताकि अपराधियों के निशान और सबूत जुटाए जा सकें। एसएचओ ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
वारदात के बाद इलाके में दहशत
इस वारदात के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी अब सरेआम और बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जदयू नेता और उनके परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की अपील की है।