Bihar: मुजफ्फरपुर में जैन मुनि से बदसलूकी, मुनिराज ने सड़क किनारे मौन साधना की; शरारती युवकों ने धमकाया था
Bihar: जैन मुनि विशल्यसागर के साथ शरारती युवकों ने बदसलूकी और धमकी दी। घटना के बाद मुनिराज सड़क किनारे मौन साधना में बैठ गए। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा में आगे बढ़ाया। स्थानीय लोग और जैन समाज में संतों की सुरक्षा पर चिंता और आक्रोश है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में एक धार्मिक गुरु के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है। मामला सरैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर दोकड़ा का है। दिगंबर जैन मुनि उपसर्गजयी श्रमण श्री विशल्यसागर जी के साथ कुछ शरारती युवकों ने रोका और गाली-गलौज के बाद धमकाया। घटना के बाद मुनिराज सड़क किनारे मौन ध्यान में बैठ गए। स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मुनिराज को समझाया और सुरक्षा में उनकी आगे यात्रा सुनिश्चित की।
मुनिराज वैशाली में आयोजित स्वर्ण कलश और स्वर्ण ध्वज स्थापना समारोह में शामिल हुए थे। वह सरैया क्षेत्र के बासोकुंड स्थित महावीर मंदिर में ठहरे थे। मंगलवार को मड़वन प्रखंड की ओर जाते समय गोपीनाथपुर दोकड़ा के पास बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोककर धमकाया।
पढे़ं: स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं
युवकों ने मुनिराज को वस्त्र पहनने की धमकी दी और गोली मारने की बात कही। अफरा-तफरी के बाद मुनिराज सड़क किनारे बैठकर मौन साधना में लीन हो गए। पुलिस ने मुनिराज को समझाकर करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर मड़वन तक सुरक्षा में पहुँचाया।
सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने कहा कि युवकों की तलाश जारी है। लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच चल रही है। घटना के बाद स्थानीय लोग और जैन समाज में संतों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।