Muzaffarpur News: घने कोहरे में दो ट्रक की भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरपुर में घने कोहरे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। देवरिया–पारू स्टेट हाईवे पर आमने-सामने से आ रहे दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में घने कोहरे के बीच शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। इस हादसे में एक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर ट्रक की केबिन में फंस गया। दुर्घटना देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया–पारू स्टेट हाईवे के बिशनपुर सरैया चौक के पास हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और अफरातफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पारू की ओर से एक ट्रक आ रही थी, जबकि दूसरी ओर देवरिया से पारू की ओर ट्रक जा रही थी। घने कोहरे के कारण दोनों ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक फंस गया। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ नाकाम: रक्सौल बॉर्डर से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, यह सामान मिला; सुरक्षा एजेंसी...
सूचना मिलते ही देवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को ट्रक से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देवरिया थाना प्रभारी मनोज कुमार साह ने बताया कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। दोनों ट्रक आमने-सामने टकराए, जिसमें एक चालक घायल हुआ। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और सड़क से क्षतिग्रस्त ट्रक हटाने की कार्रवाई जारी है।