Bihar News: मुजफ्फरपुर में सनसनी, नदी से लापता युवक का शव मिला, परिजनों का एनएच पर उग्र प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में तीन दिनों से लापता युवक दीपक कुमार का शव वाया नदी से बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान होते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और एनएच पर शव रखकर जाम कर दिया।
विस्तार
मुजफ्फरपुर में तीन दिनों से लापता युवक का शव नदी से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने शव की पहचान होते ही चित्कार मचा दिया और गुस्से में आकर एनएच पर शव रखकर जाम कर दिया। पूरा मामला करजा थाना क्षेत्र के कोदरिया पुल के पास का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसंत खरौना गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, दीपक 23 नवंबर की शाम पास के गांव में एक शादी में शामिल होने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। मंगलवार को वाया नदी में उसका शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें- Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया
परिजनों का आरोप है कि दीपक की हत्या की गई है और अपराधियों ने सबूत छुपाने के लिए उसका शव नदी में फेंक दिया। दीपक दूध बेचने का काम करता था। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा।
करजा थाना प्रभारी रामकृष्ण परम हंस ने बताया कि नदी से युवक का शव बरामद हुआ है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय लोग शव को सड़क पर रखकर विरोध कर रहे हैं। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।