सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Satta ka sangram Vaishali  bihar assembly elections 2025  election issues Amar Ujala election chariot

Satta ka Sangram: वैशाली के रण में आज पहुंचेगा अमर उजाला का चुनावी रथ, जानें कैसा है सियासी इतिहास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 17 Oct 2025 04:30 AM IST
सार

Bihar Election Assembly 2025: बिहार में आगामी 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। प्रदेश के चुनावी माहौल का जायजा लेने और राजनीतिक दलों के नेताओं से उनके वोट मांगने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' आज वैशाली पहुंचेगा। यहां जनता से बात करते यहां की सियासी नब्ज टटोली जाएगी।

विज्ञापन
Satta ka sangram Vaishali  bihar assembly elections 2025  election issues Amar Ujala election chariot
Bihar Election Assembly 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच आज यानी 17 अक्तूबर 2025 दिन शुक्रवार की सुबह आठ बजे ‘चाय पर चर्चा’ आपके शहर वैशाली में होगी। अमर उजाला पर कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होंगे। उसके बाद दोपहर 12 बजे युवाओं से चर्चा की जाएगी। फिर शाम 4 बजे से कार्यक्रम में सभी पार्टी के नेता/प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधि/समर्थकों और आम लोगों से सवाल-जवाब किए जाएंगे। ऐसे में आइये जानते हैं वैशाली का चुनावी इतिहास।
Trending Videos


वैशाली का जानें इतिहास महत्व
वैशाली का इतिहास प्राचीन काल से शुरू होता है, जब यह वज्जि गणराज्य की राजधानी था और इसे दुनिया के पहले गणराज्यों में से एक माना जाता है। यह जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली भी है और बौद्ध धर्म के लिए भी एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। जहां गौतम बुद्ध ने कई बार दौरा किया, अपना अंतिम उपदेश दिया और अपनी निर्वाण की घोषणा की। मगध के राजा अजातशत्रु ने 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व में वैशाली पर कब्ज़ा किया, जिसके बाद धीरे-धीरे इसकी शक्ति कम होने लगी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन




राघोपुर, महुआ और महनार पर देश की नजर
 वैशाली जिले के सबसे हॉट सीट राघोपुर है जहां पर लालू प्रसाद यादव के छोटेलाल तेजस्वी यादव विधायक हैं। कोई दूसरी हॉट सीट वैशाली जिले की महुआ सीट है। जहां पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।  तीसरी सबसे बड़ी हॉट सीट महनार है, जहां पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वैशाली जिले में कुल 8 विधानसभा हैं, जिसमें चार पर एनडीए और चार पर महागठबंधन के विधायक हैं। 

लालगंज पहुंचेगी सत्ता का संग्राम की गाड़ी
इसीक्रम में अमर उजाला के सत्ता का संग्राम की गाड़ी सबसे पहले वैशाली जिला के लालगंज पहुंचेगी जहां पर भाजपा के द्वारा अपना पता साफ कर दिया गया है। वहीं पिछले विधायक को भाजपा ने फिर से विश्वास जताते हुए बीजेपी का टिकट संजय सिंह को दे दिया है वही लालगंज सीट पर कांग्रेस के दावेदारी का चर्चा है लेकिन महागठबंधन की ओर से अभी पत्ता साफ नहीं किया गया है। 

वैशाली में निर्वाचन सूची के तहत कुल मतदाता 
पुरुष मतदाता- 1333208
महिला मतदाता - 1195375 
थर्ड जेंडर।          66 
कुल मतदाता- 25 28649 हैं।

 जनता के मुद्दे क्या हैं...
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का मुद्दा है कि हर बारिश में हाजीपुर शहर में पानी भर जाता है जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं.. हाजीपुर शहर में हर दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है शहर में कोई समुचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिससे लोग काफी परेशान होते हैं। 

सीट की पिछले चुनाव की पृष्ठभूमि
हाजीपुर विधानसभा सीट केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का हुआ करता था। लेकिन उजियारपुर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नित्यानंद राय ने हाजीपुर सीट पर अवधेश सिंह को दिलवाया और अवधेश सिंह उसके बाद लगातार चुनाव जीते आ रहे हैं। वहीं, 2025 में भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अवधेश सिंह को टिकट दिया है।

दिनांक:  17.10.2025
सुबह 08 बजे चाय पर चर्चा
स्थान: प्रखंड कार्यालय लालगंज, वैशाली
संपर्क: अभिषेक कुमार  8540984400

दोपहर 01 बजे युवाओं से चर्चा
स्थान:  बाईपास रोड लालगंज, वैशाली
संपर्क: अभिषेक कुमार 

दोपहर बाद 3 बजे -सत्ता का संग्राम, राजनेताओं से चर्चा
स्थान: हाजीपुर संस्कृत महाविद्यालय, वैशाली
संपर्क: अभिषेक कुमार  

ये भी पढ़ें- Satta Ka Sangram: महागठबंधन ने कहा- सरकार की विफलताओं से जनता त्रस्त, भाजपा नेता बोले- अब कुछ करना ही नहीं है

विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे
amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप 'सत्ता का संग्राम' से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। 'सता का संग्राम' से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed