{"_id":"6875f69dfaf833061c01c6a0","slug":"vaishali-bihar-news-one-killed-and-one-injured-in-road-accident-on-hajipur-mahua-main-road-bihar-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3169421-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दादा-पोता को मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता घायल; लोगों ने सड़क किया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दादा-पोता को मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता घायल; लोगों ने सड़क किया जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Tue, 15 Jul 2025 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: मृतक की पहचान बिशनपुर बेझा निवासी 65 वर्षीय मिश्री राम के रूप में हुई है। घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर कर जाम लगा दिया। सूचना पाकर महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

घटनास्थल पर लोगों का भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर के पास राजू लाइन होटल के निकट मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दादा-पोता को कुचल दिया। इस हादसे में दादा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया।

Trending Videos
मृतक की पहचान बिशनपुर बेझा निवासी 65 वर्षीय मिश्री राम के रूप में हुई है। घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर कर जाम लगा दिया। सूचना पाकर महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: नालंदा में हथियारबंद लुटेरों का तांडव, परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट; इलाके में दहशत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घायल पोते को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार मिश्री राम अपने पोते के साथ किसी जरूरी काम से साइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। महुआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।