{"_id":"6826ff17618582cae203e54f","slug":"vaishali-bihar-news-vaishali-student-died-in-a-road-accident-hajipur-news-bihar-police-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-2954955-2025-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को कंटेनर ने रौंदा, मौके पर मौत; पिता की भी सड़क हादसे में गई थी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को कंटेनर ने रौंदा, मौके पर मौत; पिता की भी सड़क हादसे में गई थी जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Fri, 16 May 2025 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Vaishali News: वैशाली में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को कंटेनर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही लोगों ने कंटेनर और ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतका अलका कुमारी
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जंदाहा-पटोरी मुख्य मार्ग पर कोचिंग से घर लौट रही एक 17 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के मानिक पट्टी गांव निवासी दिवंगत सरोज राय की पुत्री अलका कुमारी के रूप में की गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।

Trending Videos
पिता की भी सड़क हादसे में गई थी जान
जानकारी के अनुसार, अलका कुमारी अपने घर से कुछ किलोमीटर दूर जंदाहा में कोचिंग पढ़ने जाती थी। जब वह साइकिल से कोचिंग से लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक बंद कंटेनर ने उसे पीछे से रौंद दिया। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दर्दनाक संयोग यह है कि अलका के पिता सरोज राय की भी सात वर्ष पूर्व गाजियाबाद में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस हादसे ने उस पुराने जख्म को फिर से हरा कर दिया है, जिससे पूरा परिवार एक बार फिर सदमे में है।

मौके से भाग रहे कंटेनर को ग्रामीणों ने पकड़ा
हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कंटेनर को खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जंदाहा-पटोरी मुख्य मार्ग को कुछ समय के लिए जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस घटना की जांच में जुटी
पुलिस ने गिरफ्तार चालक की पहचान नालंदा जिले के रूपसपुर गांव निवासी किसम राम के पुत्र गिरधारी राम के रूप में की है। जंदाहा थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अलका चार भाई-बहनों में एक थी और परिवार की बड़ी उम्मीद मानी जाती थी।