{"_id":"6828577269bfa2d7530aeb9a","slug":"vaishali-bihar-news-woman-missing-with-two-children-in-vaishali-recovered-by-police-within-24-hours-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-2958501-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दो बच्चों संग लापता महिला 24 घंटे में सकुशल बरामद, गोवा में मजदूरी करने के दौरान हुई थी गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दो बच्चों संग लापता महिला 24 घंटे में सकुशल बरामद, गोवा में मजदूरी करने के दौरान हुई थी गायब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Sat, 17 May 2025 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार
vaishali News: वैशाली में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई, जिसे पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। महिला ने घर से निकलते समय परिवार को बताया था कि वह मोबाइल फोन रिपेयर कराने बाजार जा रही है, पर वह लापता हो गई।

पुलिस ने लापता महिला और बच्चों को सकुशल बरामद किया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले में एक महिला के अपने दो छोटे बच्चों संग अचानक लापता हो जाने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से महज 24 घंटे के भीतर महिला और उसके दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना तीसीऔता थाना क्षेत्र की है। जहां चंदा देवी नामक महिला अपने दो बेटों सुभम और रौनक के साथ घर से यह कहकर निकली थी कि वह मोबाइल रिपेयर कराने बाजार जा रही है। लेकिन इसके बाद उसका परिवार उससे संपर्क नहीं कर सका, जिससे घर में चिंता और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar News: सोन नदी में स्नान के दौरान पिता-पुत्र सहित तीन डूबे, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
ससुर ने दी थी पुलिस को सूचना, पति रहता है गोवा में
महिला के ससुर परमानंद चौधरी ने तीसीऔता थाने पहुंचकर अपनी बहू और दो पोतों के लापता होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि महिला का पति गोवा में मजदूरी करता है, और घर पर चंदा देवी ही बच्चों के साथ रहती थी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी के नेतृत्व में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और लापता महिला की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की।
हाजीपुर में मिला सुराग, पुलिस ने की कार्रवाई
मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए महिला की लास्ट लोकेशन हाजीपुर में पाई गई। इसके बाद पुलिस तत्काल हाजीपुर रवाना हुई और सटीक कार्रवाई कर महिला और उसके दोनों बच्चों को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, महिला से पूछताछ की जा रही है। हालांकि उसके द्वारा दी गई जानकारियों में विरोधाभास पाया गया है, जिससे पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
जांच पूरी होने पर न्यायालय में किया जाएगा पेश
थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने जानकारी दी कि परिजनों की लिखित शिकायत पर कार्रवाई शुरू की गई थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला और बच्चों को ढूंढ़ निकाला गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bihar: पटना के बड़े अपार्टमेंट में आग लगने से हड़कंप, समय पर नहीं आती फायर ब्रिगेड की टीम तो होता बड़ा नुकसान
परिजनों ने ली राहत की सांस
महिला और बच्चों की बरामदगी की खबर मिलते ही परिजनों में राहत की लहर दौड़ गई। जो परिवार 24 घंटे से अनिश्चितता और भय में जी रहा था, उन्हें अब चैन की सांस मिली है। वहीं, गांव में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।